जनता के आर्शीवाद से नीलोखेड़ी में खिलेगा कमल : भगवानदास कबीरपंथी
जनता के आर्शीवाद से नीलोखेड़ी में खिलेगा कमल : भगवानदास कबीरपंथी
जनसम्पर्क अभियान में भगवानदास कबीरपंथी को मिला लोगों का भारी समर्थन
नीलोखेड़ी, 27 सितम्बर।
नीलोखेड़ी से भाजपा प्रत्याशी भगवानदास कबीरपंथी ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत संधीर प्रजापत चौपाल, संधीर वाल्मीकि मंदिर, अमरगढ़, शेरपुर वीरान, शेरपुर डेरा अरजहेड़ी, रायपुर रोडान, बराना, बरानी,समानाबाहू, बैरसाल, नीलोखेड़ी स्टेशन एरिया, वार्ड-5 तरावड़ी एवं डोडवा में लोगों से भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि नीलोखेड़ी विधानसभा में विकास करवाना ही मेरी प्राथमिकता है। जिस प्रकार आप लोगों ने 2014 में मुझे आर्शीवाद दिया था उसी प्रकार मुझे 2024 में भी आपके आर्शीवाद की जरुरत है। आपके आर्शीवाद से ही नीलोखेड़ी का विकास होगा इसलिए पांच अक्तूबर को ज्यादा से ज्यादा भाजपा के पक्ष में मतदान करें। भगवानदास कबीरपंथी का गांव पहुंचे पर लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनका समर्थन भारतीय जनता पार्टी के साथ है उनके साथ है। भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी झूठ बोलकर लोगों से चुनावों में वोट हथियाई है। कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है, जो जनता को बरगलाने का काम करती है। कांग्रेस का हाथ लोगों के लिए गले की फांस बन गया था, इसलिए जनता ने इन्हें दस साल पहले ही सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब कांग्रेस जितना चाहे झूठ बोल ले इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि प्रदेश की उन्नति और प्रगति के लिए एक बार फिर जनता भाजपा को अपना समर्थन देकर तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी।