किशोरी को उसके पिता और प्रेमी ने बनाया हवस का शिकार, गर्भवती होने पर खुली पोल

हरिद्वार / उत्तराखंड ( रिज़वान अहसन ),,,,एक वहशी बुजुर्ग ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला। बेटी गर्भवती हो गई तो उसने बेटी को गर्भपात की दवा खिला दी। इससे किशोरी की हालत बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, पुलिस ने पिता के साथ ही प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेमी ने पूर्व में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था।
मामला हरिद्वार जनपद के कनखल सामने आया है जहां नाबालिक बेटी के पिता ने और बेटी की प्रेमी ने उसकी अस्मत लूट लिया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान जब डॉक्टरों ने पूछताछ की तो नाबालिग ने बताया कि उसके पिता ने ही यह घिनौना कृत्य किया है। मामले की जानकारी होते ही नाबालिग की बहन ने थाना कनखल पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद जांच में यह भी खुलासा हुआ कि नाबालिग के प्रेमी प्रियांश निवासी संन्यासियों वाला जसपुर (ऊधमसिंह नगर) का भी इसमें हाथ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।





