काशीपुर-उत्तराखण्ड़

काशीपुर पुलिस ने मात्र 3 दिन में ही कर डाला हत्या का खुलासा

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,,तीन दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से मृतक का मोबाइल बरामद कर आरोपियों को हत्या के आरोप में माननीय न्यायालय में पेश किया है।
बता दे की तीन दिन पूर्व दिनांक 26 अगस्त 2024 को खड़कपुर देवीपुरा में स्थित श्मशान घाट के पास न्यू ऑफ प्लाटिंग के पास एक प्लांट में पानी के अंदर एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था। तथा कुछ दूरी पर एक सफेद कलर की कार रजि0न0 UK06Y-5214 लावारिस अवस्था मे कीचड़ में फंसे होने के कारण खड़ी हुईं थीं। हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता कृष्ण कुमार डोभाल पुत्र जीत राम डोभाल निवासी बी० 177 न्यू आवास विकास कॉलोनी उधम सिंह नगर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर 24 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना का अनावरण करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीषा बड़ोला ने बताया कि घटनास्थल पर खड़ी मिली कार Honda Brio 1.2 BMT रजिस्ट्रेशन नंबर- UK-06-Y-5214 खड़ी मिली जिसमें लौक लगा था।कार के पास ही खाली प्लाट जिस मे पानी भरा था मे एक व्यकित का शव पडा था मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला गया जिस की शिनाख्त मृतक के परिजनो द्रारा शशांक डोभाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी आवास विकास बस्ती वार्ड नंबर 04 काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष की गई।
उन्होंने बताया कि हत्या की घटना का खुलासा करने को लेकर टीम का गठन किया गया जिसमें विवेचना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी को सौंपी गई। प्रभारी निरीक्षक के द्वारा घटना स्थल से बरामद कार HOnda Brio 1.2 BMT रजिस्ट्रेशन नंबर- UK-06-Y-5214 की जाँच की गई तो उक्त कार राकेश कुमार सक्सैना पुत्र रघुनन्दन प्रसाद निवासी गली नं0-8 सुभाषनगर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर के नाम पर दर्ज मिली विवेचना के दौरान पाया की उक्त कार को राकेश कुमार सक्सैना उपरोक्त का पुत्र शिखर सक्सैना चला रहा था जो घटना के बाद से अपने पडोस मे रहने वाले अपने दोस्त दीपक यादव पुत्र बाबूराम यादव के साथ फरार है। उक्त आधार पर दोनो की सदिग्धता पाए जाने पर (1) शिखर सक्सैना पुत्र राकेश कुमार सक्सैना निवासी गली नं0-8 सुभाषनगर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 33 वर्ष (2) दीपक यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी गली नं0 – 5 सुभाषनगर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 31 वर्ष को केवीआर हाईवे फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक शंशाक डोभाल अभियुक्त शिखर सक्सैना का बचपन का दोस्त था तथा नशा करने का आदी था । दिनांक 25अगस्त2024 शाम के समय लगभग 7 से 7.30 बजे शिखर सक्सेना ने अपने पिता से उनकी गाडी होण्डा व्रियो कार नं0-UK06Y-5214 मांगकर नशा करने के लिए मृतक शंशाक डोभाल व दूसरे साथी दीपक यादव के साथ उक्त कार मे बैठकर खड़कपुर की तरफ चले गये खड़कपुर रेलवे फाटक से आगे शमसान घाट के पास खाली प्लॉट मे जाकर तीनो ने मिलकर स्मैक का नशा किया। इसी बीच शिखर सक्सेना द्रारा शंशाक डोभाल से अपने उधार के पैसे माँगने को लेकर दोनो मे विवाद हो गया जिस पर शिखर सक्सैना व दीपक यादव द्रारा शंशाक डोबाल को नीचे खाली प्लॉट जिसमे पानी भरा हुआ था मे धक्का दे दिया शंशाक अत्यधिक नशे मे होने के कारण वहा से निकल नही पाया और पेट मे पानी जाने से उसकी मुत्यु हो गई। उसका मोबाईल शिखर सक्सैना द्रारा अपने पास रख लिया और मृतक शंशाक को वही छोडकर दोनो घर जाने के लिए अपनी कार में बैठ कर कार को मोडने लगे तो कार का अगला टायर कीचड मे फंस गया। काफी देर तक कार को कीचड से निकालने की कोशिश की परन्तु कार का टायर कीचड मे फंसने के कारण नही निकल पाया जिस कारण अपनी कार को वही पर छोडकर वहाँ से पैदल घर को चले गय़े घर को जाते समय शिखर सक्सैना द्रारा मृतक शंशाक डोभाल का मोबाईल शमशान घाट के पास छिपा दिया। अभियुक्त शिखर सक्सैना की निशाहदेही पर खडकपुर देवीपुरा शमशान घाट के पास से मृतक शंशाक डोभाल का मोबाईल फोन बरामद कर अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालक के समक्ष पेश किया है।पुलिस टीम में निरीक्षक प्रवीण सिह कोश्यारी,उ0नि0 प्रकाश सिह बिष्ट, कास्टेबल नीरज शुकला,अनुज त्यागी आदि शामिल रहे

Aira Network

Aira News Network Provides authentic news local. Now get the fairest, reliable and fast news, only on Aira News Network. Find all news related to the country, abroad, sports, politics, crime, automobile, and astrology in Hindi on Aira News Network.

50% LikesVS
50% Dislikes

Aira Network

Aira News Network Provides authentic news local. Now get the fairest, reliable and fast news, only on Aira News Network. Find all news related to the country, abroad, sports, politics, crime, automobile, and astrology in Hindi on Aira News Network.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close