काशीपुर और सरवर खेड़ा में मदरसों पर प्रशासनिक कार्यवाही,दो मदरसे सील
काशीपुर/जसपुर/उत्तराखंड ( रिजवान अहसन),,,,मदरसा बोर्ड या उत्तराखंड प्रशासन ने गैर मान्यता चल रहे मदरसों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई करते हुए दो मदरसों को सील किया जबकि 23 को नोटिस दिया गया है। मंगलवार को जसपुर एसडीएम चतर सिंह चौहान और तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में गठित टीम ने मान्यता बगैर चल रहे मदरसों के खिलाफ कारवाई की। इस दौरान टीम ने ग्राम सरवरखेड़ा स्थित मदरसा फैजाने गौस ए रजा किसी भी संस्था और विभाग में पंजीकृत नहीं मिला। जबकि मोहल्ला गंज स्थित मदरसा इस्लामिया कमरुल उलूम मदरसा बोर्ड में पंजीकृत नहीं पाया गया। इस पर टीम ने दोनों मदरसों को सील कर दिया। वहीं धार्मिक स्थलों के अंदर चल रहे 23 मदरसों को टीम ने नोटिस जारी किया है। इससे पूर्व भी टीम ने आठ मदरसों को सील किया था। एसडीएम ने सील किये गये मदरसों में पढ़ रहे बच्चों को अन्य सरकारी स्कूलों में प्रवेश देने के निर्देश दिये।