करनाल-हरियाणा

करनाल कलस्टर की समीक्षा बैठक में निगमायुक्त के निर्देश- डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण हो शत प्रतिशत,वाहनों की आवश्यकता को करें पूरा

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

करनाल कलस्टर की समीक्षा बैठक में निगमायुक्त के निर्देश- डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण हो शत प्रतिशत, वाहनों की आवश्यकता को करें पूरा, जोन इंचार्ज का बनाएं मासिक निरीक्षण प्लान, कूड़े-कर्कट के वल्ररेबल पाँयट करें खत्म।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के सभी पैरामीटर्स पर बारिकी से करें काम, कूड़ा मुक्त शहर की रेटिंग में 5 स्टार लेने का रखा लक्ष्य- अभिषेक मीणा, निगमायुक्त।
निगमायुक्त ने ठोस अपशिष्टï प्रबंधन संयंत्र का किया निरीक्षण, कचरे की प्रोसेसिंग में ओर तेजी लाने के दिए निर्देश, हर सेक्शन की करें उचित मार्किंग।
करनाल 28 जून, स्वच्छता रैंकिंग में करनाल को देश के शीर्ष स्वच्छ शहरों में लाने के लक्ष्य को लेकर नगर निगम आयुक्त एक्शन मोड में काम कर रहे हैं। शुक्रवार को कलस्टर हैड एवं नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने इस विषय को लेकर करनाल कलस्टर की मासिक समीक्षा बैठक कर सुगम स्वच्छता एजेंसी व निगम अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कूड़ा मुक्त शहर की रेटिंग को लेकर नगर निगम 3 स्टार पहले हासिल कर चुका है, अब 5 स्टार रेटिंग लेने का लक्ष्य रखा गया है। निर्देश दिए कि स्वच्छ सर्वेर्क्षण 2024 के सभी पैरामीटर्स पर बारिकी से काम किया जाए, कोई भी बिन्दू छूटना नहीं चाहिए। बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार, उप निगमायुक्त अशोक कुमार, एक्सईएन प्रियंका सैनी, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा तथा सेनीटेशन टीम के अधिकारियों के अतिरिक्त नगर पालिका सचिव व स्वतंत्र विशेषज्ञ मौजूद रहे।
डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण हो शत प्रतिशत- निगमायुक्त ने एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि निगम व पालिका क्षेत्रों से डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण को शत प्रतिशत करें। कोई भी घर, दुकान या संस्थान नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में टिप्पर जाने के समय को निर्धारित रखा जाए, ताकि घरों से निकलने वाला कचरा बाहर सड़क या खाली क्षेत्र में न आए। सभी हाऊस होल्ड से दोहपर 2 बजे तक कचरा उठान कार्य पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम और नगर पालिकाओं द्वारा चिन्हित सेकेण्डरी पाँयट से भी समय से कूड़ा उठाना सुनिश्चित करें।
वाहनों की आवश्यकता को करें पूरा- उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में कूड़ा ढोहने वाले संसाधनों में 87 टिप्पर, 1 ई-टिप्पर, 22 रिक्शा-रेहड़ी तथा 2 ई-रिक्शा मौजूद हैं। इन संसाधनों में 17 अतिरिक्त टिप्पर जोड़े जाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि एजेंसी टिप्परों की आवश्यकता को जल्द पूरा करे। इसके लिए एजेंसी एक्शन प्लान बनाकर दे कि नए टिप्पर कब तक सफाई बेड़े में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने इनका रूट प्लान भी पहले से ही तैयार रखने के निर्देश दिए, ताकि टिप्पर आते ही इन्हें फील्ड में उतारा जा सके।
कूड़े को पृथक्करण करने पर दिया जोर- हर घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र किया जाए, आज की समीक्षा बैठक में फिर से जोर दिया गया। उन्होंने एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह अपनी एक्सपर्ट टीम को फील्ड में रखें, ताकि नागरिकों को अलग-अलग कूड़ा देने के लिए लगातार जागरूक करते रहें। उन्होंने नगर निगम के मोटीवेटरों को भी निर्देश दिए कि वह शहर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां चलाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य को एक मुहिम में लेकर किया जाए, तभी सार्थक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि चालू मेगा सफाई अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा खाली मैदानों की साफ-सफाई की जाए।
कूड़ा उठान को लेकर टोल फ्री नम्बर पर कर सकते हैं शिकायत- समीक्षा के दौरान उन्होंने जानकारी दी गई कि कूड़ा उठाने को लेकर नागरिक को कोई शिकायत है, तो वह उक्त एजेंसी के टोल फ्री नम्बर- 1800 891 1863 के साथ-साथ नगर निगम के टोल फ्री नम्बर-1800 180 2700 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त नागरिक स्वच्छ हरियाणा एप व स्वच्छता एप पर भी ऑनलाईन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
एजेंसी आई.सी.सी.सी. से कनैक्ट करें सिस्टम- उन्होंने एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह ठोस अपशिष्टï प्रबंधन सिस्टम को इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कनैक्ट करें, ताकि प्रबंधन कार्यों पर बेहतर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड व आई.सी.सी.सी. की टीम के साथ जल्द बैठक कर कार्रवाई को आगे बढ़ाएं।
जोन इंचार्ज का बनाए मासिक निरीक्षण प्लान- उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि सभी जोन इंचार्ज का मासिक निरीक्षण प्लान तैयार किया जाए, जिसमें स्पष्टï हो कि किस दिन उन्हें किन-किन जगहों का दौरा करना है। उन्होंने कहा कि सभी जोन इंचार्ज फील्ड में व सिस्टम पर, दोनो जगह चेकिंग करेंगे और निर्धारित प्रफोर्मा में मासिक रिपोर्ट तैयार कर सौपेंगे। सभी जोन इंचार्ज के पास उनके कार्यों से सम्बंधित पूरा डाटा एकत्र होना चाहिए।
कूड़े-कर्कट के वल्ररेबल पाँयट करें खत्म- उन्होंने जोन इंचार्ज को सख्त निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में कूड़े-कर्कट के कोई भी वल्ररेबल पाँयट नहीं होने चाहिएं। ऐसे जितने भी पाँयट हैं, सभी जगह सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएं और कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि शहर हो या गांव, कहीं भी ऐसे पाँयट दिखाई नहीं देने चाहिएं। कॉमर्शियल क्षेत्रों में रात्रि कूड़ा उठान कार्य को भी चेक किया जाए।
ठोस अपशिष्टï प्रबंधन संयंत्र का किया निरीक्षण- निगमायुक्त ने बैठक के पश्चात शेखपुरा स्थित ठोस अपशिष्टï प्रबंधन संयंत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग ट्रोमल मशीनों पर जाकर चल रही कूड़े-कचरे की प्रोसेसिंग को चेक किया। मौके पर पाया गया कि फ्रेश वेस्ट को रोजाना प्रोसेस किया जा रहा है। प्लांट पर 100 एम.एम. की 2 ट्रोमल, 35 की 2, 16 की 1 तथा 4 एम.एम. की 2 ट्रोमल मशीने लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि माईनस 100 एम.एम. वाले कचरे की प्रोसेसिंग में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि बरसाती सीजन नजदीक है, कूड़े के निस्तारण कार्य में ओर तेजी लाएं, ताकि जयादा से ज्यादा कचरे को प्रोसेस किया जा सके। इसके पश्चात उन्होंने लिचेट ट्रीटमेंट प्लांट, लिचेट टैंक, कम्पोस्ट सैक्शन, एम.आर.एफ. सैक्शन तथा सेग्रीगेटिड वेस्ट के प्रोसेस कार्य को देखा। उन्होंने निर्देश दिए हर सेक्शन की उचित मार्किंग की जाए और उससे सम्बंधित बोर्ड लगाया जाए। स्टोरम वाटर ड्रेन के कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close