आशा वर्कर को बंधक बना कर अश्लील हरकत करने के आरोप 5 पर मुकदमा
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,,कोतवाली पुलिस ने दो महिलाएं समेत पांच लोगों के खिलाफ एक महिला को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर अश्लील हरकत करने तथा पुलिस कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पति की तहरीर पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। बता दे की फसियापुरा निवासी मुकुल अस्थाना ने न्यायालय में शिकायती पत्र सौंप कर बताया था कि उसकी पत्नी आशा वर्कर है तथा वर्तमान में नारायण नगर पी०एच०सी० काशीपुर में सेवारत है। उसने बताया कि उसका कई वर्षों से सुरेश प्रजापति, हरिशंकर प्रजापति पुत्रगण नन्हे सिंह प्रजापति निवासीगण टाण्डा उज्जैन, काशीपुर, प्रगट सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी पसियापुरा काशीपुर से स्वयं के मकान को लेकर विवाद चल रहा है जिसके तहत उक्त सभी लोग उसका व उसके परिवारजन का नुकसान पहुंचाने की जुस्तजू में लगे रहते हैं।
उसकी पत्नी जो आशा है तथा फैसीलिटर मधुबाला निवासी बांसियोवाला मन्दिर, काशीपुर अक्सर उसकी पत्नी पर उक्त तीनो हमसाज होकर मकान का विवाद निपटाने का दबाव डालती रहती थी और उसकी पत्नी से कहती कि प्रगट सिंह मेरे रिश्तेदार है और वह दबंग व्यक्ति है। तुम्हारे पति उनसे टक्कर नहीं ले सकते हैं, जल्द ही अपना विवाद सुलझा लो तथा उक्त मधुबाला अपनी सहयोगी रेखा चौहान निवासी गिन्नीखेड़ा काशीपुर व उसका मुंहबोले आई वैभव शर्मा को समय-असमय उसके घर विवाद सुलझाने हेतु दबाव डालने के लिये भेज दिया करती थी जिससे उसकी पत्नी काफी मानसिक अवसाद में आ गई।उसने बताया कि दिनांक 17 -08-2023 को सुबह लगभग 9:00 बजे एक षडयंत्र के तहत उक्त मधुबाला ने कुछ आवश्यक विभागीय कार्य करने के लिये उसकी पत्नी को फोन कर अपने घर बुलाया जिस पर लगभग आधा घण्टे बाद उसकी पत्नी उक्त मधुबाला के बांसियो वाला मन्दिर काशीपुर स्थित घर पर चली गई। वहां पर पहले से अभियुक्त गण सुरेश प्रजापति, हरिशंकर प्रजापति व प्रगट सिंह मौजूद थे। उसने आरोप लगाया कि उक्त सभी लोगों ने उसकी पत्नी के घर में घुसते ही बन्धक बना लिया। उसकी पत्नी को निर्वस्त्र कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसकी पत्नी के साथ कई घण्टे नग्नवस्था में छेडखानी करते रहे। उसने बताया कि उसकी पत्नी किसी तरह से शाम को घर वापस लौटी पर वह डरी सहमी हुई थी। उसके द्वारा देरी से आने का कारण पूछने पर पत्नी के द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया। उसने बताया कि उक्त मधुबाला एक आशा फैसीलीटर है और उसकी पत्नी आशा कार्यकर्ता फसियापुरा थी जिसकी वजह से मधुबाला से पहुंचान हो गई थी।उक्त मधुबाला के सम्पर्क में एक रेखा चौहान पत्नी अजय चौहान निवासी ग्राम गिन्नी खेडा भी है। उसने बताया कि उसे विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि उक्त दोनो महिलाये प्रगट सिंह, वैभव शमी, हरी सिंह व सुरेश मिलकर गैर कानूनी रूप से सैक्स रैकेट चलाते हैं।तथा मधुबाला व रेखा चौहान द्वारा उसकी पत्नी को अक्सर आशा कार्यकर्ती से सम्बन्धित एवं मेडिकल प्रपत्र के कार्यों के सम्बन्ध में बातचीत करती थी और मोबाईल से फोनकर बुला लिया जाता था और उसकी पत्नी को भी इन लोगो दवारा लगातार दबाव डालकर गलत कार्यों के लिये जोर डाला जाता है। उसने बताया कि उपरोक्त लोग उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर अवैध यौन सैक्स के गलत धंधों में डालना चाहते हैं। ये सभी लोग एक समूह के रूप में सीधी साधी महिलाओ को दबाव में लेते हैं और उक्त अवैध धंधों में संलिप्त करने के उपरान्त ब्लैकमेल करते हैं। उसने बताया कि उसकी पत्नी एक दिन अपने घर थी इतने में मधुबाला कौर सैनी घर पर आई और वह मेडिकल कार्य के सम्बन्ध में बातचीत का बहाना कर अपने भाई की कार से उसकी पत्नी को उसकी को बुलाकर ले गई और दिन में प्रगट सिंह विभव शर्मा, अंकित चौहान, अमित चौहान की माता वेद्रवती चौहान (रिटायर्ड ए एन.एम) सहित दिन में 6-7 लोगो द्वारा उसकी पत्नी का शारीरिक शौषण किया और उसी रात 10-12 लोगो द्वारा उसकी पत्नी का शारीरिक शौषण किया गया उक्त सभी लोगो ने पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और मानसिक प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है