आयुष व दिया बने स्कूल कैप्टन।
आयुष व दिया बने स्कूल कैप्टन।
नूरपुर– आर आर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल कैप्टन तथा हाउस कैप्टन का चयन किया गया। जिसमें छात्र एवं छात्रा वर्ग में अलग-अलग हाउस के लिए दायित्व सौंपे गए तथा कर्तव्यशील व निष्ठावान होने के लिए सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
मंगलवार को स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र वर्ग से आयुष कुमार एवं छात्रा वर्ग से दिया त्यागी को स्कूल कैप्टन चुना गया। बालिका वर्ग में वाइस कैप्टन के रूप में माही चौधरी, स्पोर्ट्स कैप्टन मनु और बालक वर्ग में वाइस कैप्टन के रूप में तुषार चौहान तथा स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में आर्यन चौहान का चयन किया गया। हाउस कैप्टन के लिए बालक वर्ग से टेरेसा हाउस से सत्यम त्यागी, नानक हाउस से आयुष राजपूत, कलाम हाउस से हर्षित कुमार, टैगोर हाउस से प्रियांशु कुमार को कैप्टन चुना गया। बालिका वर्ग में टेरेसा हाउस से सारिका पाल, नानक हाउस से वंशिका, कलाम हाउस से वंशिका सिंह, टैगोर हाउस से प्रगति राजपूत को कैप्टन चुना गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने चयनित पदाधिकारियों को बैच लगाकर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। निवर्तमान पदाधिकारियों को ध्वज प्रदान कर कार्यभार सौंपा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह, चंचल कटारिया, संजीव डबास, शिल्पी अग्रवाल, दीपक कुमार, रीतू चौधरी, नरेंद्र कुमार,बबीता पाल,नीरज त्यागी, अनुराग शर्मा,मीनू वर्मा, वंशिका चौहान, शाहीन परवीन,शैलेंद्र कौर, वीरेंद्र कुमार, , वीरेंद्र चौधरी, तरूण गर्ग, रूपा रानी, स्वाति यादव,अजय चौहान , कपिल कुमार, अनिल कुमार,आदि उपस्थित रहे।
रिपोटर विकास सिंह