आईरा की कोशिश पूरे देश मे पत्रकार सूरक्षा कानून हो लागू -छोटे मझोले,ग्रासरूट पत्रकारों को मिले उचित सम्मान-डॉ तारिक़ ज़की-(आईरा)
पत्रकार सूरक्षा कानून को लेकर आईरा गंभीर, विभिन्न राज्यो के मुख्यमंत्री, सांसदो से मिलकर सौंपा ज्ञापन
पत्रकारों के सम्मान में आईरा है मैदान में ।
देश मे पत्रकारों के सबसे बडे संगठन के रूप मे पहचान रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संसथा “आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा” ने पूरे देश मे पत्रकार सूरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर मुहिम तेज कर दी है, इस संबंध मे आईरा विभिन्न राज्यो के मुख्यमंत्री तथा सांसदो से मिलकर राज्यो मे एवं संसद मे बिल पेशकर पत्रकार सूरक्षा कानून को कानूनी जामा पहनाने की मांग कर रही है ।
इस संबंध मे आईरा का एक प्रतिनिधिमंडल नेशनल चेयरमैन एम्बेसेडर डाक्टर मोहम्मद तारिक़ ज़की, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ए एस ख़ान उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद आसिम अज़हर प्रदेश महासचिव रिज़वान अहसान के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हलद्वानी के सांसद अजय भट्ट राज्यमंत्री उत्तराखंड शायरा बानो भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष इंतिजार अहमद आदी से मिलकर प्रदेश मे पत्रकार सूरक्षा कानून को लागू करने एव संसद मे इस संबंध मे विधेयक लाकर कानून बनाने की मांग का समर्थन करने एव सहयोग करने की अपील की ।
इस संबंध मे आईरा को सभी ओर से आपार समर्थन मिल रहा है, जहां एक ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कानून पर जल्दी ही विचार कर लागू करने का आश्वासन दिया तो वही जमीनी नेता के रूप मे पहचान रखने वाले उत्तराखंड के हलद्वानी से सांसद अजय भट्ट जी ने इस कानून के संबंध मे पूरी जानकारी एव इसका प्रोपोजल मांगा तथा इसपर पूरा सहयोग करने की बात की ।
विश्व के 18 देशो एव भारत के 26 राज्यो मे सक्रिय आई एस ओ प्रमाणित सक्रीय पत्रकारों की सबसे बडी अंतराष्ट्रीय संस्था आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा महाराष्ट्र राज्य मे आंदोलन चलाकर पत्रकार सूरक्षा कानून लागू करवा चुकी है, तथा कयी अन्य राज्यो मे भी जल्दी ही आईरा की मेहनत का परिणाम पत्रकार सूरक्षा कानून लागू होने के रूप मे नजर आने वाला है, आईरा की कोशिश पूरे देश मे पत्रकार सूरक्षा कानून लागू कराने एव छोटे मझोले, ग्रासरूट पत्रकारों को उचित सम्मान तथा जीविका के साधन उपलब्ध कराना है ।
आईरा के नेशनल चेयरमैन एम्बेसेडर डाक्टर मोहम्मद तारिक़ ज़की एव उत्तर प्रदेश प्रभारी एव प्रदेश अध्यक्ष ए एस ख़ान ने सभी छोटे बडे पत्रकारों तथा पत्रकार संगठनो से अपील की है कि इस संघर्ष मे वे अपने अपने बैनरो एव संगठन के साथ आईरा की मुहिम मे शामिल होकर आईरा को सहयोग कर पत्रकारों एव पत्रकारिता की दशा सुधारने के लिए आवश्यक पत्रकार सूरक्षा कानून को पूरे देश मे लागू कराने कराने हेतु अपना योगदान दें ।
उत्तराखंड दौरे पर आईरा चेयरमैन एम्बेसेडर डाक्टर मोहम्मद तारिक़ ज़की के साथ उत्तर प्रदेश आईरा अध्यक्ष ए एस ख़ान, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद आसिम अजहर, प्रदेश महासचिव उत्तराखंड रिजवान अहसन, आईरा बिजनौर के पूर्व जिलाध्यक्ष विमल कुमार शर्मा आदी सक्रिय रहे ।