आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन-(आईरा)-द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में सदस्यता अभियान शुरू !!
पत्रकार एकता जिंदाबाद
सःस्नेह जनपद के समस्त पत्रकार बंधुओ को सूचित किया जाता है कि समाज का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार जगत को संगठित एवं मजबूत करने के लिए विश्व के सबसे बड़े पत्रकार संगठन आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आईरा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत समस्त डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार बंधु सदस्यता लेने के लिए सादर आमंत्रित हैं आईरा संस्थान से जुड़ने के लिए www.airaindia-int.com
वेब साइट पर से फॉर्म डाउनलोड करे अतः जो भी पत्रकार स्वैच्छा से आईरा संस्थान से जुड़ना चाहता है वह अपने आधार कार्ड व संस्थान के लेटर एवं दो फोटो लेकर नीचे दिए गए नंबरों पर भी संपर्क कर सकता है।
नोटः किसी भी पत्रकार को सदस्यता देने अथवा ना देने के लिए आईरा संस्थान पूर्ण रूप से स्वतंत्र है।
सुमत सिसोदिया
(प्रदेश महासचिव-पश्चिमी उत्तरप्रदेश)
आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश
🧏 : 70 17 66 13 32 ,9482914007
🧏: 9019808777
97 59 66 13 91