अब की बार सायबर ठगी का शिकार बने वरिष्ठ अधिवक्ता अफसर अली,खाते से उड़ाए 3 लाख ₹

काशीपुर / उत्तराखंड,,, काशीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अफसर अली खां के बैंक खातों से साइबर ठगों ने करीब तीन लाख रुपये निकाल लिए। अधिवक्ता ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मोहल्ला अली खां निवासी पूर्व बार सचिव अफसर अली खां एडवोकेट पुत्र मुन्ना खां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनका सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा ठाकुरद्वारा में बचत खाता है। यह खाता काशीपुर शाखा के खाते से लिंक है। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर आरटीओ चालान नाम की एक फाइल प्राप्त हुई थी, जो अनजाने में इंस्टॉल हो गई। इसी के सहारे ठगो ने 28 से 30 सितंबर के बीच उनके खाते से 2 लाख रुपये, 95 हजार, 5 हजार, 99 हजार और एक हजार रुपये की रकम बारी बारी से निकाल ली। इसी प्रकार तीन अक्टूबर को उनके पंजाब नेशनल बैंक, काशीपुर शाखा के खाते से 80 हजार, 10 हजार और 10 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। कुल मिलाकर उनके खातों से तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। साइबर ठगों ने एप के माध्यम से मोबाइल फोन हैक कर उनके बैंक खातों तक पहुंच बनाई गई। घटना का पता चलते ही उन्होंने दोनों बैंकों के टोल फ्री नंबरों पर कॉल कर खाते ब्लॉक कराए और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बैंक स्टेटमेंट, एसएमएस व ट्रांजैक्शन डिटेल भी उपलब्ध कराईं। पीड़ित ने पुलिस से अनुरोध किया है कि अज्ञात साइबर ठगों के खातों को ट्रेस कर उनकी संपत्ति जब्त की जाए और धोखाधड़ी की गई धनराशि उन्हें वापस दिलाई जाए।





