कन्नौज-उत्तरप्रदेश

अक्रियाशील कैमरों को तत्काल ठीक कराये जाये-जिला जज

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

अक्रियाशील कैमरों को तत्काल ठीक कराये जाये-जिला जज

-मा.जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने किया जिला जेल का निरीक्षण

-चिकित्साधिकारी बंदियों के उपचार में कोई लापरवाही न बरते-डीएम

कन्नौज
अवनीश चंद्र तिवारी-ब्यूरो

मा.जनपद न्यायाधीश चंद्रोदय कुमार व जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा सम्पूर्ण कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कारागार के सभी अहातों की बैरकों में निरूद्व बंदियो (पुरूष व महिला) से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछतॉछ की गयी, बैरकों की तलाशी करायी गयी, तलाशी के दौरान कोई निषिद्व वस्तु नहीं पायी गयी।
जनपदीय अधिकारियों द्वारा बंदियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में भोजन,पानी,रहने, दिन/रात्रि शौचालय,गर्मी के मौसम को देखते हुये पंखों की क्रियाशीलता/अक्रियाशीलता, मिट्टी के घड़े, वाटर कूलरों से ठण्डे पानी की आपूर्ति के सम्बन्ध में एवं किसी के द्वारा उत्पीड़न आदि किये जाने,वकील न मिलने, मुलाकात तथा उपचार आदि से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में पूॅछतॉछ की गयी किसी भी बंदी द्वारा कारागार से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही बतायी गयी।
कारागार में पर्याप्त सफाई पायी गयी। बंदियों से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा कारागार से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं बतायी गयी।
निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े उपकरणों जैसे डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर,हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर,सी.सी.टी.वी. कैमरें आदि की क्रियाशीलता को देखा गया। अक्रियाशील कैमरों को तत्काल ठीक कराये जाने तथा कैमरों को प्रत्येक समय क्रियाशील रखे जाने व उनकी प्रत्येक समय मानीटरिंग करने के निर्देश दिये गये। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह बीमार बंदियों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये। कारागार में निरूद्ध वृद्ध व अशक्त बंदियों पर विशेष निगरानी रखे तथा उनका नियमित रूप से परीक्षण कर समुचित उपचार करना सुनिश्चिित करे। निरीक्षण के समय किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पायी गयी। कारागार का कार्यालय भी व्यवस्थित पाया गया। निरीक्षण के दौरान जनपदीय अधिकारियों द्वारा कारागार को सुगमतापूर्वक संचालन हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह,प्रभारी अधीक्षक/कारापाल विजय कुमार शुक्ला,उपकारापाल श्रीमती उर्मिला सिंह,पकारापाल श्रीमती आशादेवी पाण्डेय,उपकारापाल रामबहाल दुबे,चिकित्साधिकारी डा.इफराक हुसैन तथा प्रभारी मुख्य कार्यालय श्री पंकज कुमार, जेल वार्डर श्री कुलदीप कुमार के साथ सभी प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close