धनबाद (झारखण्ड) – अजब तरह के मामले के तहत झारखंड के धनबाद जिले में ऐसा अजब मामला सामने आया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। यहाँ धरती फटने से शौच के लिए जा रहा एक युवक पलक झपकते ही पाताल में जिंदा समा गया। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। इस खौफनाक नजारे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
मामला झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग के पास का है। जहाँ गनसाडीह का रहने वाला 28 वर्षीय उमेश पासवान नामक युवक सुबह शौच के लिए जा रहा था तभी अचनाक तेज धमाका हुआ और जमीन फट गई। उमेश पलक झपकते ही घरती फटने से बने गड्डे में जिंदा समा गया। जमीन फटने के बाद गड्ढे से तेज धुआं निकलने लगा। इसे देखकर लोग हैरत में पड गये। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि ये सब क्यों और कैसे हुआ।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर देखते ही देखते भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए लेकिन दहशत के चलते कोई भी घटना स्थल तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। घटना की जानकारी जब उमेश के भाई को मिली तो वह बिना कुछ सोचे समझे तत्काल अपने भाई को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया और भाई को गड्ढे से निकालने की कोशिश करने लगा। अकेले भाई को मशक्कत करते देख कुछ और लोग भी हिम्मत जुटाकर उनका साथ देने के लिए गड्ढे के पास पहुंच गये और उमेश को गड्ढे से बाहर निकाला।
जब तक उमेश को बाहर निकाला गया तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुका था। उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि जिस स्थान पर यह खौफनाक घटना घटी है वहां पर बीसीसीएल के आऊट सोर्सिंग प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इस पूरे इलाके में कोयले का पर्याप्त भंडार है। धनबाद-झरिया के इलाके में जमीन के अंदर वर्षों से आग लगी है। जिसे अब तक बुझाया नहीं जा सका है। इसलिये यहाँ जमीन धंसने की घटनाएं अक्सर देखी जाती रही हैं।