असम/गुवाहाटी
पत्रकार शरीफुद्दीन अहमद “मदर टेरेसा इंडियन एक्सीलेंसी अवार्ड”-2025 से सम्मानित
पत्रकार शरीफुद्दीन अहमद को “मदर टेरेसा इंडियन एक्सीलेंसी अवार्ड”-2025
शरीफ उद्दीन अहमद लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं। उन्होंने कोई बड़ी संवाद संस्थाओं के साथ काम किया।
FAMOUS PEOPLE INDIA WORLD के फाउंडर राजेश पांडा ने ये अवार्ड से सन्मानित किया..
आपको बता दें कि शरीफ उद्दीन अहमद ने अपनी पत्रकारिता जीवन अखबार से शुरू कर भारत के जाने-माने न्यूज़ चैनल जी मीडिया ग्रुप से जुड़ने के बाद फिलहाल 15 साल तक कड़ी मेहनत कर रहे थे शरीफ उद्दीन अहमद कहीं स्थानीय चैनल से भी जुड़े रहे उसमें से NB NEWS HINDI मैं भी खबरें कर रहे हैं और जानकारी के मुताबिक उन्होंने 15 सालों में समाज के भलाई के लिए कई खबरें राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल में चला चुके हैं उसी कड़ी मेहनत को देखकर उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया।