न्यूज़

18वीं एसएसबी अंतर-सीमांत बैडमिंटन प्रतियोगिता का रोमांचक मैचों के साथ समापन।

IMG-20250627-WA0059
IMG-20250627-WA0059
previous arrow
next arrow


सशस्त्र सीमा बल, सीमांत गुवाहाटी (असम) द्वारा आयोजित 18वीं एसएसबी अंतर-सीमांत बैडमिंटन प्रतियोगिता जो 24.10.2024 को प्रारंभ हुई थी, का दिनांक 27 अक्टूबर, 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, कमारकुची, सोनापुर, गुवाहाटी (असम) में समापन हुआ।
टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग के एकल, युगल (पुरुष और महिला) और मिश्रित युगल में ओपन और वेटरन श्रेणी में कुल 92 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सभी एकल, युगल और मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल मैचों में बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में बल मुख्यालय की टीम चैंपियन टीम रही जबकि तेज़पुर सीमांत ने उप-विजेता का ख़िताब हासिल किया ।
मुख्य अतिथि श्री सुधीर वर्मा, महानिरीक्षक, सीमांत गुवाहाटी ने विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं और उप-विजेताओं को ट्राफी वितरित किया एवम् व्यक्तिगत मुक़ाबले के विजेताओ को मेडल देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और भविष्य में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में खेलने के लिए चयनित खिलाडियों को शुभकामनाएँ दी I उन्होंने टीम प्रबंधक, खिलाड़ियों एवं संबद्ध सदस्यों को पूरे चैम्पियनशिप के दौरान खेल भावना, उत्साह, अनुशासन एवं टीम के रूप में प्रदर्शन के लिए सराहना की I
श्री वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग के लिए आयोजन समिति, LNIPE, स्थानीय प्रशासन एवं मीडिया कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया I
कार्यक्रम के दौरान डॉ० सलिंदर कौर, उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा), श्री नीरज चंद्र, कमान्डेंट (प्रशासन), श्री अरविन्द वर्मा, कमान्डेंट (प्रचालन), समस्त अधिकारी बलकर्मी एवं स्थानीय प्रशासन उपस्थित रहे I

HALIMA BEGUM

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close