⚡ आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत पर आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र,चार लाख मुआवज़े की मांग
⚡ आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत पर आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र, चार लाख मुआवज़े की मांग
📢 दर्दनाक हादसा | इंसाफ़ की माँग
🗓️ दिनांक: 15 जून 2025
📍 स्थान: ग्राम मुक्कुपुरी, थाना स्योहारा, जिला बिजनौर (उ.प्र.)
⚡ खेत में घास काट रही महिला पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही मौत!
स्व. राहुल की पत्नी श्रीमती सविता देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) की आकस्मिक मृत्यु से चार मासूम बच्चे अनाथ हो गए। मृतका पिछले कई वर्षों से विधवा थीं और अकेले ही अपने परिवार का बोझ उठा रही थीं।
👩👧👦 परिवार में 2 बेटे (16 व 15 वर्ष) और 2 बेटियाँ (19 व 18 वर्ष) हैं।
👨👩👧👦 अब यह पूरा परिवार गहरे संकट में है।
📰 इस खबर को “पब्लिक इमोशन” समाचार पत्र में प्रकाशित होने पर
🤝 आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. तारिक ज़की ने इस पर संज्ञान लेते हुए
📩 जिलाधिकारी बिजनौर को पत्र भेजा है
📝 जिसमें ₹4 लाख की आर्थिक सहायता (आपदा राहत मुआवज़ा) तत्काल प्रदान करने की माँग की गई है।
📍 संगठन मंत्री श्री तफसील मलिक ने स्वयं गांव जाकर पीड़ित परिवार व ग्राम प्रधान से मुलाकात की और बताया कि –
“परिवार अत्यंत निर्धन है, बच्चों की शिक्षा व जीवन यापन के लिए शासन को त्वरित मदद करनी चाहिए।”
🙏 हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस परिवार को मदद दिलाने में आवाज़ बनें।
📣 शासन-प्रशासन से इंसाफ की गुहार!
🔖 :AIRA न्यूज़ नेटवर्क – “ख़बर वही जो हो सही”
🌐 www.airanewsnetwork.com
📞 +91-90198 08777
📧 airaint2020@gmail.com