जनपद हापुड़।
हापुड़ की थाना धौलाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है तीन हत्या आरोपी गिरफ्तार।
मामला करीब 2 दिन पहले का है धौलाना थाना क्षेत्र के गांव खिचरा की एक कॉलोनी में घर का बाहर से ताला लगा हुआ था और घर के अंदर से दुगंध आ रही थी अजीब स्मेल आने से आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची स्थानीय धौलाना पुलिस ने चेहरे पर मास्क लगाकर मकान के ताले तोड़े तो घर के अंदर रस्सी से बंधे हुए दो महिलाओं के शव गली साड़ी अवस्था में पड़े हुए मिले जिन्हें देखकर लग रहा था उनकी हत्या कई दिन पहले की गई है धौलाना पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई एसपी खुद मौके पर पहुंचे तत्काल प्रभाव से तीन टीमों का गठन किया गया। करीब 48 घंटे के अंदर जनपदीय एसओजी टीम और धौलाना पुलिस उपरोक्त मर्डर केस का खुलासा करने में कामयाब रही आज हापुड़ एसपी ने पत्रकार वार्ता में बताया की मृतका खुशबू के गलत आचरण के चलते मृतका के पति, जेठ, जेठानी,व ससुर ने एक राय होकर मौत के घाट उतार दिया मृतका खुशबू की मां की मौजूदगी के चलते दोनों को ही रस्सी से बांधकर गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया और घर का बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए थे पुलिस ने जेठ, जेठानी, और ससुर, को गिरफ्तार कर लिया जबकि मृतका का पति अभी भी फरार चल रहा है पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
सुमत सिसोदिया
प्रदेश महासचिव
आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश।