हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी शिवभक्तों की ट्रैक्टर ट्रॉली, चार घायल, 35 लोग थे सवार
हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी शिवभक्तों की ट्रैक्टर ट्रॉली, चार घायल, 35 लोग थे सवार
बिजनौर।हरिद्वार से जल लेने जा रहे शिवभक्तों की ट्रैक्टर ट्राॅली हादसे का शिकार हो गई। यहां मोटा महादेव मंदिर से 300 मीटर दूर हाईवे पर पलटी शिवभक्तों की ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चार घायल हुए हैं।
हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहे शिवभक्तों की ट्रैक्टर ट्रॉली बिजनाैर में नजीबाबाद-हरिद्वार हाइवे मार्ग पर पलट गई। दुर्घटना में तीन महिला सहित चार शिवभक्त घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को समीपुर अस्पताल पहुंचाया।
जिला रामपुर के शहजादनगर के शिवभक्त गंगाजल और कांवड़ लेने ट्रैक्टर ट्रॉली से हरिद्वार जा रहे थे। शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे मार्ग पर गांव राहतपुर के निकट 35 शिवभक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। सड़क किनारे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन महिला और एक शिवभक्त घायल हो गए।
ट्रॉली में बैठे अन्य शिवभक्तों को भी चोटें आईं। सूचना पर मंडावली थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों और अन्य शिवभक्तों को ट्रॉली से बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए समीपुर अस्पताल पहुंचाया।