काशीपुर-उत्तराखण्ड़
हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत
सुल्तानपुर पट्टी /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,, फोरलेन पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की सुबह फोरलेन पर उत्तराखंड से सटे यूपी क्षेत्र के ग्राम ज्वालापुर में हाइवे को पार कर रहे तेंदुए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मसवासी चौकी पुलिस व वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग के दरोगा सुशील कुमार ने बताया कि मृतक तेंदुआ वन से भटककर आबादी क्षेत्र में आ गया था।