करनाल-हरियाणा

हरियाणा रोडवेज की बसों पर लगी प्रचार सामग्री मतदाताओं को कर रही जागरूकः जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह

IMG-20250627-WA0059
IMG-20250627-WA0059
previous arrow
next arrow

हरियाणा रोडवेज की बसों पर लगी प्रचार सामग्री मतदाताओं को कर रही जागरूकः जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह

करनाल, 23 सितंबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर हरियाणा राज्य परिवहन मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा है। हरियाणा राज्य परिवहन करनाल डिपो से निकलने वाली बसें पूरे हरियाणा राज्य के मतदाताओं को जागरूक करने में मददगार बन रही हैं। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा हरियाणा राज्य परिवहन की बसों पर मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री लगाई गई है जो मतदाताओं का ध्यान सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं और मतदाताओं को 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा मतदान के दिन बढ़चढ़ कर मतदान करने के प्रति जागरूक कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए करनाल बस स्टैंड से विभिन्न रूटों पर चलने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से हरियाणा रोडवेज की बसों पर मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री, बैनर व पोस्टर चस्पा करवाए गए हैं। इन पोस्टरों में आम जनता से ‘छुट्टी का दिन समझकर घर पर आराम न फरमाइए-मतदान केंद्र पर मतदान करने आइए’, ‘लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर- उंगली पर नीली लकीर ’ जैसे जागरूकता स्लोगन व टैग लाइन के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close