सेलर मे नकब लगाकर चोरी।
सेलर मे नकब लगाकर चोरी।
रिपोटर विकास सिँह
नूरपुर।नगर व क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने मे नाकाम दिख रही है।आए दिन नगर क्षेत्र मे चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है।बीती रात नगर के नहटोर चोक से पहले एक सेलर को निशाना बनाते हुए नकब लगाकर उसमे रखा इंवेर्टर बेटरा चोरी कर ले गए।पीङीत ने तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की है।प्राप्त समाचार के अनुसार नगर क्षेत्र के ग्राम मंडोरा निवासी इंतेजार पुत्र मुख्तियार का सेलर की दुकान है।बीती रात चोरो ने सेलर की पीछे की दीवार मे नकब लगाकर उसमे रखा इंवेर्टर बैटरा व पीतल का सामान चोरी कर लिया।दुकाने स्वामी को चोरी का पता चलने पर डायल 112 को सुचित किया घटना स्थल पर पहुंचकर डयल 112 पीआरपी पुलिस ने निरिक्षण किया।नगर क्षेत्र का ग्रामीण क्षेत्रो मे इस समय चोरो का पूरा गैंग सक्रिय है।ओर आए दिन चोरी की घटनाओ मे इजाफा हो रहा है।जिसको पुलीस रोकने मे नाकाम दिख रही है।