सारे गिले शिकवे भुला कर एक मंच पर आये मेयर और विधायक, किया विकास का वादा
काशीपुर/ उत्तराखंड (रिज़वान अहसन ),,,, काशीपुर मे चौराहों के नाम बदलने को लेकर आमने सामने आए विधायक और महापौर ने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं। काफी समय बाद दोनों एक मंच पर दिखे। आपस में गले मिले और साथ मिलकर विकास करने का संकल्प दोहराया।
महापौर दीपक बाली ने काशीपुर के चीमा चौराहे समेत कुछ स्थलों का नाम बदलने की घोषणा की थी। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के पिता पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने इसका विरोध कर महापौर दीपक बाली की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। तभी से विधायक और महापौर खेमे के बीच शीत युद्ध की स्थिति बनी हुई थी। सोमवार को निगम सभागार में पार्षदों की मौजूदगी में दोनों नेता मतभेद भुलाकर साथ आए और शहर के विकास में सहभागी करने का संकल्प लिया।
माहापौर बाली ने बताया कि निर्णय लिया गया है कि प्रतिदिन रात के समय मुख्य सड़कों की सफाई रोजाना की जाएगी। ताकि दुकानदारों का व्यापार प्रभावित न हो। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि महापौर बाली ने चुनाव के दौरान विकास के जो वायदे किए थे उन्हें वह पूरा कर रहे हैं। इस मौके पर पार्षद पुष्कर बिष्ट, अंजना आर्य, दीपा पाठक, रवि प्रजापति, सरफरोज सैफी, राशिद फारुकी, वैशाली गुप्ता, अनूप सिंह, अभिषेक वर्धन, प्रिंस वाली, अनीता कंबोज, संदीप सिंह उर्फ मोनू , सीमा सागर, मयंक मेहता अशोक सैनी,विजय बाबी, मोहम्मद शरीफ चौधरी, मनोज जगा समरपाल सिंह, प्रकाश नेगी, घनश्याम सैनी इरफान गुड्डू, मोहम्मद सादिक आदि मौजूद रहे।