संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में लटका मिला शव , घटना से क्षेत्र में हड़कंप
रिपोर्ट सुबोध कुमार
जनपद मैनपुरी
संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में लटका मिला शव , घटना से क्षेत्र में हड़कंप
मैनपुरी – थाना क्षेत्र की चौकी क्षेत्र में स्थित पुल के नीचे संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ शव देखकर सनसनी फैल गई। देखते ही देखते आसपास के तमाम गांव की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। जमा हुई भीड़ में शव को पहचान के काफी प्रयास किए लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। शव की लटकी हुई अवस्था को देखकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि शव को हत्या करके पेड़ क़ी बेल का फांसी का फंदा लगाकर बैठाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल से साक्ष्य संकलन कर शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने के लिए मोर्चरी में भेज दिया है।
किशनी थाना क्षेत्र की कुसमरा चौकी क्षेत्र के नगथरा गांव के पुल के पास से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार जैसे ही गांव के लोग अपने खेतों की तरफ काम के लिए निकलें वैसे ही उन्हें पेड़ के नीचे बैठी हुई अवस्था में पेड़ की बेल से फांसी का फंदा लगा हुआ शव दिखाई दिया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव देखने से लग रहा था कि देखते ही देखे काफी ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी। मौके पर मौजूद भीड़ ने शव की शिनाख्त नहीं कर पाई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल के आसपास का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन कर शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने के लिए उसको फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर शव को मोर्चरी में भेज दिया है।