विकास खंड सुल्तानगंज के गांव मलपुर मे मुख्यमंत्री के आदेशों को ताक पर रख-ग्रामप्रधान व ग्राम सचिव का ग्राम में विकास दे रहा ग्रामीणों को खतरनाक बीमारियों को दावत,
विकास खंड सुल्तानगंज के गांव मलपुर मे मुख्यमंत्री के आदेशों को ताक पर रख-ग्रामप्रधान व ग्राम सचिव का ग्राम में विकास दे रहा ग्रामीणों को खतरनाक बीमारियों को दावत,
नौनिहाल स्कूल जाते समय हो जाते हैं चोटिल, अधिकारी मौन
नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं ग्रामीण
रिपोर्टर पवन राजपूत जनपद मैनपुरी
मैनपुरी – विकास खंड सुल्तानगंज के गांव मलपुर के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गांव में वर्षो से विकास कार्य नहीं हुए हैं। गांव की गलियों में कीचड़ और चारों तरफ फैली गंदगी से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो रहा है। गांव के अधिकांश नाली विहीन टूटे खड़जों पर दूषित पानी का भराव है। कई ग्रामवासी के दरवाजे से मुख्य मार्ग कीचड़युक्त है। जिस पर वाहन से तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। गांव में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हैं। थोड़ी से बरसात होने पर गांव में जलभराव की स्थिति बन जाती है।
गांव में तैनात सफाईकर्मी लापरवाह हैं। ग्रामीण बताते हैं कि कई ग्रामीणों ने तो सफाई कर्मचारी की सूरत तक नहीं देखी। इसके अलावा कई गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। नौनिहालों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है नौनिहालों को कीचड़ से गुजर कर जाना पड़ता है कई बार तो बच्चे स्कूल जाते समय गिर कर चोटिल हो जाते हैं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मुख्य रास्ते में कीचड़ जैसी कई समस्याएं हैं। इस बारे में अधिकारियों को शिकायती पत्र भी दिये लेकिन इस तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। प्रधान द्वारा गांव में सफाई पर ध्यान न देने के लिए ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य कराये जाने की डीएम से मांग की है।