रोडवेज बसों में लापरवाही का शिकार हो रहे दिव्यांग: रियासत राजा

रिपोटर विकास सिंह
रोडवेज बसों में लापरवाही का शिकार हो रहे दिव्यांग: रियासत राजा
ऑल दिव्यांग सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रियासत राजा और सभी पदाधिकारी गणजिला अध्यक्ष बिजनौर नौशाद शाह अल्वी ने प्रेंस नोट जारी किया जिसमें बताया गया है कि जिले में दिव्यागजन अक्सर सरकारी बस सेवाओं की लापरवाही का शिकार हो रहे है कई बार देखा गया है कि बस स्टैण्ड या सड़कों पर खड़े दिव्यांग यात्रियों को देखकर भी रोडवेज बस चालक बस नही रोकते, इससे दिव्यागजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, दिव्यांग यात्रियों का कहना है कि सरकार दिव्यागजनों को विशेष सुविधा देने की बात करती हैं, लेकिन ज़मीनी हकीक़त कुछ और है बस ना रुकने के कारण दिव्यागजन को घंटों इंतजार करना पड़ता है, या फिर महंगी प्राइवेट गाड़ियों का सहारा लेना पड़ता है, ऑल दिव्यांग सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रियासत राजा और जिला अध्यक्ष बिजनौर नौशाद शाह अल्वी इस मामले में कड़ी नाराज़गी जताई है और परिवहन विभाग से मांग की है कि बस चालकों पर सख़्त कार्रवाई की जाए, साथ ही उन्हें यह निर्देश दिया जाए कि दिव्यागजन को देखते ही बस रोकना अनिवार्य है, स्थानीय लोगों ने भी कहा है कि यह संवेदनहीनता का विषय है, और सरकार को तुरन्त कदम उठाना चाहिए ताकि दिव्यागजन सम्मान के साथ यात्रा कर सकें अगर कोई भी दिव्यांग बस में बैठ जाता है तो बस कंडक्टर तो हीन भावना से देखता है, और दिव्यांग के साथ जिद्द बहस भी की जाती है, सरकारी बसों में दिव्यागजनों का अपमान किया जा रहा है, दिव्यांगों का सरकार से निवेदन है कि इस समस्या का समाधान जल्दी किया जाए





