देहरादून-उत्तराखण्ड़

राजधानी में रेडियो एक्टिव उपकरण मिलने से प्रशासन में मचा हड़कंप,5 लोग हिरासत में

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

देहरादून /उत्तराखंड (रिजवान अहसन),,,, पुलिस ने राजपुर क्षेत्र में संदिग्ध रेडियोधर्मी पदार्थ वाले कुछ बक्से जब्त किए। इन बक्सों के साथ ही पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली की देहरादून के राजपुर थाने के अंतर्गत ब्रुक एण्ड वुडस सोसाइटी के एक फ्लैट में कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे हैं। उनके पास रेडियोएक्टिव पदार्थ और कुछ अन्य सामान मौजूद है। जिसे वे बेचने की फिराक में थे। सूचना मिलते ही तमाम एजंसियां मौके पर पहुंची।
घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस टीम को मकान में 5 लोग मिले। उनके पास मौके से एक डिवाइस जिस पर Radiography Camera Manufactured By – Board Of Radiation And Isotope Technology Government Of India Department Of Atomic Energy BARC/BRIT Vashi Complex Sector 20 Vashi Navi Mumbai लिखा मिला। साथ ही एक काले रंग का बॉक्स भी मौके पर मिला।
पुलिस की पूछताछ में पांचों ने अपने बारे में जानकारी दी। जिसमें सुमित पाठक पुत्र देवेन्द्र पाठक निवासी, बी-8 विजयनगर आगरा हाल फ्लैट नं0: 202 आधार अपार्टमेंट नगला बघेल दयाल बाग न्यू आगरा उत्तर प्रदेश, तबरेज आलम पुत्र रिजवान निवासी, रिढी ताजपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, सरवर हुसैन पुत्र साबिर अहमद निवासी, 153 मोहन गार्डन उत्तम नगर थाना रनौला नई दिल्ली, जैद अली पुत्र उबैद अली निवासी, बडोवाली मस्जिद थाना जहांगीराबाद भोपाल मध्य प्रदेश, अभिषेक जैन पुत्र मयंक जैन निवासी, बी – 607 टॉप रेजिडेन्सी नियर मित्तल कॉलेज थाना करोल भोपाल बताया। पूछताछ में तबरेज आलम ने बताया डिवाइस 10 से 11 महीने पूर्व सहारनपुर निवासी अपने परिचित राशिद उर्फ समीर से खरीदी, आज आगरा निवासी सुमित पाठक से ये डिवाइस की खरीद फरोख्त की बात करने देहरादून आये थे।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close