नूरपुर-बिजनोर-उत्तरप्रदेश
यातायात पुलिस की बिना फिटनेस चल रहे स्कूली वाहनों पर कार्यवाही।
यातायात पुलिस की बिना फिटनेस चल रहे स्कूली वाहनों पर कार्यवाही।
रिपोटर विकास सिंह
नूरपुर।नगर नूरपुर मे यातायात पुलिस ने बिना फिटनेस के सरपट दोङ रहे वाहनो के विरुद्ध चैकिंग अभियान चला कर नियमो का पालन करने के लिए जागरुक किया।गुरुवार को यातायात पुलिस ने चांदपुर तिराहा मार्ग स्थित चैकिंग अभियान चलाकर बिना फिटनेस चल रहे स्कूली वाहनों को चैक किया जा रहा है।यातायात प्रभारी ने कहा कि यदि कोई स्कूल बस बिना फिटनेस या वैध प्रपत्रों के संचालित मिलती है तो स्कूल प्रबंधन को भी नोटिस दिया जाएगा। बसों के खिलाफ अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान में सिविल के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस की भी मदद ली जा रही है। अवैध रूप से संचालित स्कूल बसों और उन विद्यालयों को जहां ऐसी बसें ज्यादा हैं उनको चिन्हित किया जा रहा है। ताकि करवाई की रूपरेखा बनाई जा सके।