मुश्किल ऑपरेशन के बाद पैदा हुआ चार पैरों वाला अजूबा बच्चा
ऋषिकेश /उत्तराखंड ( रिजवान अहसन),,,,एम्स ऋषिकेश में डॉक्टरों ने 9 महीने के बच्चे की दुर्लभ और जटिल सर्जरी कर उसे नई जिंदगी दी. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जन्मे इस बच्चे के चार पैर और रीढ़ की हड्डी के ऊपरी हिस्से में बड़ी सूजन थी. इस अविकसित और विकृत अवस्था की वजह से बच्चा और उसके माता-पिता बहुत परेशान थे.
बच्चे को 6 मार्च 2024 को एम्स ऋषिकेश की पीडियाट्रिक सर्जरी ओपीडी में लाया गया. पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की हेड और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्या श्री ने बताया कि बच्चे के दो पैर सामान्य थे, जबकि दो अन्य असामान्य स्थिति में थे. इसके अलावा बच्चे की रीढ़ की हड्डी पर बड़ी सूजन और केवल एक किडनी होने की वजह से सर्जरी बेहद जटिल हो गई.
चार पैर वाले 9 माह के बच्चे का सफल ऑपरेशन
पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की डॉ. इनोनो योशू के अनुसार, सर्जरी के लिए बच्चे की गहन जांच और लंबी चिकित्सीय योजना तैयार की गई. यह सर्जरी 8 घंटे तक चली, जिसमें विभिन्न विभागों के डॉक्टरों ने सहयोग किया.तीन सप्ताह तक बच्चे को निगरानी में रखने के बाद उसकी स्थिति सामान्य पाई गई और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
कई विभागों के डॉक्टरों ने की 8 घंटे में सफल सर्जरी
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने डॉक्टरों की टीम की सराहना करते हुए इसे बड़ी उपलब्धि बताया. पीडियाट्रिक सर्जरी, पीडियाट्रिक विभाग, ऑर्थोपेडिक, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, इंटरवेंशन रेडियोलॉजी और एनेस्थेसिया टीम के डॉक्टर इस सर्जरी में शामिल थे.।