महिला उत्पीडन के खिलाफ स्कूली बच्चों ने रेली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया जागरूकता अभियान
काशीपुर /उत्तराखंड ,,,, 1 सितंबर 2024 को रामनगर रोड स्थित प्रतिष्ठित स्कूल स्टेपिंग स्टोन मॉडर्न पब्लिक स्कूल की ओर से महाराणा प्रताप चौक पर एक नुक्कड़ नाटक तथा रैली का आयोजन किया गया जो की कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर मोमिता तथा समाज की हर महिलाओं पर हो रहे जघन्य अपराधों के विरोध के उपलक्ष में था इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं पर हो रहे इन अपराधों को रोकने के लिए जनता को जागरूक करना था। तथा इसके द्वारा सरकार से अपील की गई के इन अपराधों के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाए और अपराधियों को सजा मिले जिससे सभी पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके।इस उपलक्ष में विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेंद्र सिंह,बिष्ट श्री दिनेश सिंह रावत, श्री सूरज सिंह बिष्ट,श्री आनंद सिंह रावत तथा विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता बिष्ट जी उपस्थित रही। साथ ही साथ विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती जोशना डोनाल्ड तथा अध्यापकगण श्रीमती उर्मिला श्रीमती अंजना श्रीमती दीक्षा श्वेता केसरी,सपना नेगी,श्रीमती तनुजा,श्रीमती अवनीत कौर,श्री मती दीपा मलेठा,ज्योति रावत,चंदा शर्मा, निधि सिंह तथा चिराग सक्सेना भी उपस्थित रहे नुक्कड़ नाटक के दौरान जनता ने बच्चों का खूब मनोबल बढ़ाया तथा लोगों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा की विद्यालय द्वारा इतना अच्छा कदम उठाया गया जिसने जनता को एक प्रेरणादायक संदेश दिया।