मंदिर पुजारी लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित का हुआ सम्मान
बीकानेर। बीकानेर शहर के रथखाना कॉलोनी स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर के पुजारी लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित का मित्र एकता सेवा समिति द्वारा सम्मान किया गया।
मित्र एकता सेवा समिति के प्रवक्ता एनडी कादरी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सावन भादों मास के मेले में बाबा रामदेव जी के पैदल दर्शनार्थियों की सेवा के लिए पुजारी एवं सेवा भावी लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित कई तरह की व्यवस्थाएं करते आ रहे हैं इनमें निशुल्क भोजन, चाय , नाश्ता, ठंडे पानी टैंकर व्यवस्था भी शामिल हैं। इससे पहले कोरोना काल में भी इनकी सेवाएं उल्लेखनीय रही है। इनके ऐसे सेवाभावी कार्यों को देखते हुए शुक्रवार बाबा रामदेव जी की दशमी एवं माघ मेले के अवसर पर सेवा समिति संरक्षक सुनील दत्त नागल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पाहुजा, विशेष सम्मानित मेहमान एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सतीश कुमार खत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकिशोर यादव, जिला मंत्री श्रीमती शांति देवी चौहान,संस्था के समन्वयक सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, के. के.कुमार आहूजा, प्रवक्ता एनडी कादरी आदि ने
शॉल, दुपट्टा, माला , मोमेंटो देकर लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित का सम्मान किया। इस दौरान आरसी सिरोही, मानसिंह, पवन राजपुरोहित एवं सुनील राजपुरोहित भी मौजूद रहे।