भुईयार समाज ने की बैठक, कबीर साहेब के प्रकटोत्सव धूमधाम मनाने का लिया निर्णय
भुईयार समाज ने की बैठक, कबीर साहेब के प्रकटोत्सव धूमधाम मनाने का लिया निर्णय
बिजनौर। ग्राम शादीपुर निवासी नरेंद्र सिंह के आवास पर भुईयार समाज उत्थान समिति की क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने सर्वप्रथम एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दी। बैठक में संगठन के पदाधिकारीयों ने समाज को शिक्षित एवं संगठित रहने पर बल दिया तथा समाज में फैली कुरीतियों का उन्मूलन करने की भी बात कही। संगठन के पदाधिकारीयों ने आगामी होने वाले कार्यक्रमों की भी चर्चा की। समिति के संरक्षक एवं संस्थापक राजपाल भुईयार ने 11 जून 2025 को कबीर साहेब के प्रकाटोत्सव को समाज के सभी लोगों को साथ लेकर धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। भोले सिंह ने बताया कि यह संगठन सामाजिक सेवा व सामाजिक उत्थान के कार्यों को कर समाज में एकरूपता देने का काम करेगा। यादराम की अध्यक्षता एवं बलजीत सिंह के संचालन में आयोजित बैठक में करण पाल, बलवंत सिंह, सुभाष सिंह, पवन कुमार, ओमकार, संदीप कुमार, ओम कुमार, नरेन्द्र, नाथे सिंह, जयवीर सिंह, रेस कुमार, विपिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।