भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता मे गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धिया

काशीपुर / उत्तराखंड,,,, काशीपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज पाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत, हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी संकल्प अभियान के तहत आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर एक विशेष प्रेस वार्ता आयोजित कि गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की एक राष्ट्रीय पहल है। इसका उद्देश्य हर नागरिक को स्वदेशी भावना से जोड़ना, “हर घर स्वदेशी” का संकल्प दिलाना और “वोकल फॉर लोकल” का संदेश प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाना है।
उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के पांच मुख्य पिलर – अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांड-सप्लाई चैन – देश की आत्मनिर्भरता की बुनियाद हैं। अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता व्यापारी प्रकोष्ठ व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दुकानों पर जाकर स्वदेशी उत्पादों का प्रचार करेंगे, स्टीकर लगाएंगे और व्यापारियों से केवल स्वदेशी उत्पाद बेचने का संकल्प पत्र भरवाएंगे।
इसके अलावा प्रोफेशनल वर्ग जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, अधिवक्ता और उद्योगपतियों से संवाद कर स्टार्टअप में मेंटरशिप संकल्प करवाया जाएगा और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
मनोज पाल ने बताया कि कॉलेज स्तर पर स्वदेशी संकल्प सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जहां युवा मोर्चा और युवा जनप्रतिनिधि विशेष भूमिका निभाएंगे। इन सेमिनारों में “स्वदेशी बनाम विदेशी” विषय पर डिबेट और मॉक संसद आयोजित की जाएगी, जिससे विद्यार्थियों में आत्मनिर्भर भारत के विचारों का प्रसार हो। साथ ही हर कॉलेज से “आत्मनिर्भर भारत कॉलेज एंबेसडर” चुना जाएगा, जो “वोकल फॉर लोकल चैलेंज” चलाएगा। इस चुनौती के अंतर्गत छात्र एक सप्ताह तक केवल स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करेंगे और अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा करेंगे।
बताया कि व्यापारी प्रकोष्ठ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा, जहां स्थानीय उद्यमियों और व्यापारियों को अपने स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाने का अवसर मिलेगा। इस मेले में सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि स्वदेशी वस्तुएं खरीदकर व्यापारियों को प्रोत्साहित करेंगे। मेले में “आत्मनिर्भर भारत सेल्फी प्वाइंट” भी लगाया जाएगा, जहां प्रतिभागी अपनी तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को आमंत्रित कर “युथ एंबेसडर ऑफ आत्मनिर्भर भारत” के रूप में जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेले और अभियानों के दौरान सरकारी योजनाओं जैसे मुद्रा, उज्जवलता, स्टार्टअप इंडिया, कौशल विकास योजना की जानकारी देकर महिलाओं और युवाओं को सीधे लाभ से जोड़ा जाएगा। सम्मेलन स्थल पर प्रतिभागियों से “मैं केवल स्वदेशी अपनाऊंगा” लिखवाकर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।
साथ ही भाजपा पदाधिकारी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, लखपत दीदी योजना और स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे और उनके उत्पादों के स्टाल मेले में लगाए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य जनता में वोकल फॉर लोकल की भावना को सशक्त बनाना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जनभागीदारी को बढ़ाना है।
उन्होंने अंत में बताया कि 16 अक्टूबर को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर नगर निगम में पधारेंगे
इस मौके पर पी सी यू चैयरमेन राम मेहरोत्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष गुप्ता, पूर्व महापौर ऊषा चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक लविश अरोड़ा, रजत सिद्धू, सुरेश सिंह, इंतजार हुसैन, संजय ठुकराल, शाहनवाज हुसैन आदि भाजपा जन मौजूद रहे





