भगवान गणेश विसर्जन की शोभा यात्रा में डॉ मनोज और डा लिपि सेन द्वारा विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
भगवान गणेश विसर्जन की शोभा यात्रा में डॉ मनोज और डा लिपि सेन द्वारा विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
स्योहारा। गणेश विसर्जन के लिए निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल हज़ारो श्रद्धालुओं के लिए
रामगंगा घाट के पास डाक्टर मनोज वर्मा व डा. लिपिसेन वर्मा ने धर्म नंदा ट्रस्ट द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर गणेश विर्सजन मे आने वाले हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
डाक्टर मनोज वर्मा ने कहा कि मानव सेवा ही इश्वर सेवा है और भगवान गणेश जी की कृपा सब पर बनी रहे यही उनकी कामना है।
। प्रतिवर्ष होने वाले इस भंडारे के आयोजन में दूर दूर से गणेश मूर्ति विसर्जन करने वाले श्रद्धालू प्रसाद ग्रहण करते है और फिर अपने गतंव्य को जाते है ।
इस दौरान डाक्टर मनोज वर्मा, डा लिपिसेन वर्मा, ब्लॉक प्रमुख उज्जवल चौहान पुर्व ब्लाक प्रमुख रश्मि वर्मा, राजीव वर्मा, , राजीव वर्मा, डाक्टर आसिफ, मोहित रस्तोगी,रिहान,बिट्टू आदि मौजूद रहे ।