बेंगलुरू एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच रोमांचक मुकाबला रहा ड्रा
बेंगलुरू, 8 नवंबर: बेंगलुरू एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच शुक्रवार को श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेला गया इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 का रोमांचक मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। इस ड्रा मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के दोनों गोल मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन एजारेई ने आठवें व 14वें मिनट में दागे जबकि बेंगलुरू एफसी को दो बार बराबरी दिलाने वाले गोल स्पेनिश मिडफील्डर अल्बर्टो नोगुएरा ने 11वें और स्थानापन्न ऑस्ट्रेलियाई विंगर रयान विलियम्स ने 70वें मिनट में किए। अलाएद्दीन एजारेई को दो गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया और साथ ही वह आईएसएल के इतिहास में सबसे तेज दस गोल (आठ मैचों में) करने वाले खिलाड़ी भी बने।
आज ब्लूज द्वारा दो बार पिछड़ने के बाद ड्रा खेलने से स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा निश्चित रूप से प्रसन्न नहीं होंगे। बेंगलुरू एफसी आठ मैचों में पांच जीत, दो ड्रा और एक हार से 17 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं, हाईलैंडर्स द्वारा दो बार बढ़त गंवाकर ड्रा खेलने से स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली भी जरूर नाखुश होंगे। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी सात मैचों में तीन जीत, तीन ड्रा और दो हार से 12 अंक लेकर तालिका में छठे से तीसरे स्थान पर आ गई है।
मैच का पहला गोल आठवें मिनट में आया, जब मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन एजारेई ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। राइट-बैक दिनेश सिंह ने अपने हाफ से हवाई रास्ते से लंबा थ्रू-पास अटैकिंग थर्ड पर डाला, जहां पीछे से दौड़कर पहुंचे अलाएद्दीन गेंद लेकर बॉक्स के अंदर घुस गए और फिर उन्होंने करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाया और गेंद सीधे बेंगलुरू एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत संधू के ठीक ऊपर से निकल करके क्रॉसबार से लगाने के बाद गोल जाल में जा उलझी।
11वें मिनट में स्पेनिश मिडफील्डर अल्बर्टो नोगुएरा ने गोल करके बेंगलुरू एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। बायीं तरफ से एक थ्रो-इन पर गेंद बॉक्स में पहुंची और खिलाड़ियों के कुछ हेडर टच से हवा में रही और अंत में राइट-बैक दिनेश सिंह ने हेडर करके उसे क्लीयर करने की कोशिश जरूर की लेकिन गेंद बॉक्स के थोड़ा बाहर ही गिरी और वहां मौजूद नोगुएरा ने लगभग 23 गज की दूरी से पहले ही टच पर करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को सीधे गोल जाल में उलझा दिया जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के गोलकीपर गुरमीत सिंह अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाकर भी बचाव करने में विफल रहे।
14वें मिनट में मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन एजारेई ने मैच में अपना दूसरा और सीजन का ग्यारहवां गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को फिर से बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। इस गोल में बेंगलुरू एफसी के डिफेंडरों और गोलकीपर गुरप्रीत संधू के बीच तालमेल की कमी की भूमिका रही। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के कप्तान व स्पेनिश सेंटर-बैक मिगुएल जबाको ने अपने हाफ से एक लंबा थ्रू-पास बेंगलुरू की डिफेंस के बीच से निकाला, जिसे हाई-लाइन बनाकर खेल रहे डिफेंडरों ने गोलकीपर की ओर जाने दिया लेकिन विंगर जतिन एमएस गेंद कब्जाने के लिए तेजी से आगे दौड़ पड़े जबकि उनको ब्लॉक करने के लिए गोलकीपर संधू ने बॉक्स के बाहर आकर स्लाइडिंग टैकल जरूर किया लेकिन गेंद जतिन से लगकर उछली और अलाएद्दीन के सामने की तरफ गिरी। इसके बाद बॉक्स के अंदर घुसने के बाद मोरोक्कन विंगर ने बड़े ही इत्मीनान के साथ गेंद को बाएं पैर से शॉट लगाकर खाली पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया।
70वें मिनट में स्थानापन्न ऑस्ट्रेलियाई विंगर रयान विलियम्स ने मैदान पर उतरते ही गोल करके बेंगलुरू एफसी को 2-2 की बराबरी दिला दी। बायीं तरफ से लेफ्ट-बैक मोहम्मद सलाह ने क्रॉस डाल कर गेंद को बॉक्स के अंदर छह गज के खतरनाक इलाके में पहुंचाया, जहां पहुंचे रयान ने दाहिने पैर से गेंद को गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर गुरमीत सिंह बचाव नहीं कर पाए।
पहले हाफ में दबदबा नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का रहा, क्योंकि मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन एजारेई के दो गोल की मदद से मेहमान टीम ने बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, हाईलैंडर्स 2-1 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गए। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण बेंगलुरू एफसी का 64 फीसदी रहा। मेजबान टीम की ओर से सात प्रयास किए गए, जिनमें से दो शॉट टारगेट पर थे और एक पर स्पेनिश मिडफील्डर अल्बर्टो नोगुएरा का गोल आया। वहीं, गेंद पर 36 फीसदी कब्जा रखने वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से दस प्रयास किए गए, जिनमें से छह शॉट टारगेट पर थे और दो पर गोल हुए।
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 17वां मुकाबला था और आज सातवां ड्रा खेला गया। बेंगलुरू एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने क्रमशः आठ और दो मैच जीते हैं।