बुजुर्ग नागरिक के साथ साइबर ठगो ने की लाखों की ठगी
हल्द्वानी /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,, यहां एक बुजुर्ग नागरिक के साथ 14.87 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित, प्रहलाद सिंह रावत, ने 27 अगस्त 2024 को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताया। कॉलर ने पीड़ित से कहा कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है और एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक कर पीड़ित से बैंक की जानकारी भरने को कहा गया। पीड़ित ने लिंक पर क्लिक कर अपनी व्यक्तिगत और बैंक विवरण भर दिए। इसके बाद कॉलर ने पीड़ित से कहा कि कार्ड बन चुका है और 72 घंटे के भीतर प्राप्त होगा, साथ ही कार्ड की लिमिट 10 लाख रुपये तक होगी। पीड़ित ने बताया कि उन्हें एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें उनके बैंक खाते में 5 लाख रुपये क्रेडिट होने की जानकारी दी गई थी। लेकिन इसके बाद उनके खाते से 10 लाख रुपये की दो डेबिट ट्रांजेक्शंस के मैसेज आए। पीड़ित को इस ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत अपने बैंक खाते को Úीज करवाया। इसके बावजूद, ठगों ने पीड़ित के एफडी खाते से 4,86,000 रुपये निकाल लिए और पीड़ित की पत्नी के खाते से भी 1,000 रुपये आहरित कर लिए। कुल मिलाकर, पीड़ित को 14.87 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा। पीड़ित ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।