खबरों की खबरन्यूज़बिहार
बस की खरीद पर सरकार की ओर से लाभुकों को मिलेगा पांच लाख का अनुदान
बस की खरीद पर सरकार की ओर से लाभुकों को मिलेगा पांच लाख का अनुदान
जावेद अख्तर।
राज्य के सभी प्रखंड एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने एवं आम जनों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का प्रारंभ किया गया।
बताया गया इस योजना के अंतर्गत मधेपुरा जिले में 24 लाभुकों को चयन पत्र देने के लिए स्वीकृत किया गया है। इस क्रम में आज जिला परिवहन पदाधिकारी निकिता द्वारा जिला परिवहन कार्यालय, मधेपुरा में कुछ लाभुकों को चयन पत्र वितरित किया गया। चयन पत्र प्राप्ति के पश्चात वाहन खरीद के उपरांत लाभुकों को जिला परिवहन कार्यालय में संबंधित कागजात जमा कराने होंगे। उसके बाद सीएफएमएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में अनुदान राशि का भुगतान नियमानुसार कर दिया जाएगा।