बलवेंद्र देशवाल बने भानू जाट सभा के जिलाध्यक्ष
बलवेंद्र देशवाल बने भानू जाट सभा के जिलाध्यक्ष
नूरपुर। भारतीय किसान यूनियन (भानू) की एक महत्वपूर्ण बैठक तहसील धामपुर में आयोजित की गई जिसमें संगठन की मजबूती और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह राठी ने बलवेंद्र देशवाल को जाट सभा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। बलवेंद्र ग्राम गोंवड़ी, नजीबाबाद, जनपद बिजनौर के निवासी हैं।जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद बलवेंद्र देशवाल का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और सभी सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने बलवेंद्र को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया और आशा जताई कि वे संगठन को और सशक्त बनाएंगे। अपनी नियुक्ति पर बलवेंद्र देशवाल ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संगठन को मजबूत करने के लिए काम करूंगा। किसानों और समाज के हितों के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।संगठन की आगामी योजनाएं बैठक में संगठन के उद्देश्यों और किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। नेताओं ने कहा कि किसान हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं का समाधान भानू संगठन की प्राथमिकता है। सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे जमीनी स्तर पर सक्रिय होकर काम करें।इस अवसर पर कई अन्य पदाधिकारी और संगठन के सदस्य मौजूद रहे। बैठक के अंत में बलवेंद्र के नेतृत्व में संगठन को नई दिशा देने का संकल्प लिया गया।
रिपोर्टर विकास सिंह