प्रॉपर्टी डीलरों में ख़ुशी का माहौल, दीपक बाली का जताया आभार, किया फूल मालाओं से स्वागत

काशीपुर / उत्तराखंड,,,, नगर निगम सभागार में नगर और क्षेत्र के दर्जनों बिल्डर व डीलर एक साथ पहुंचे और महापौर दीपक बाली का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारों के बीच हुआ यह अभिनंदन उस जनविश्वास का प्रतीक बना, जिसमें लोगों ने माना कि वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान महापौर ने कर दिखाया है।
दरअसल, काशीपुर में लंबे समय से जमीनों की रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज को लेकर जटिलताएं बनी हुई थीं। नगर निगम द्वारा दाखिल-खारिज पर 2 प्रतिशत टैक्स वसूला जा रहा था, जो पूरे उत्तराखंड में सिर्फ काशीपुर में लागू था। इसके चलते न केवल जमीनों की खरीद-फरोख्त प्रभावित हो रही थी बल्कि इससे जुड़े निर्माण और व्यापारिक कार्य भी ठप हो गए थे। साथ ही, नगर निगम की टैक्स रसीद पर होने वाली रजिस्ट्री पर रोक और अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री बंद होने से कारोबार पूरी तरह चौपट हो चुका था।
महापौर दीपक बाली ने इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए शपथ ग्रहण के बाद पहली ही बोर्ड बैठक में दाखिल-खारिज टैक्स समाप्त करने का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेज दिया। शासनादेश आने तक जनता को राहत देने के लिए महापौर ने व्यवस्था बनाई कि लोग मात्र ₹1000 फाइल खर्च और एक एफिडेविट देकर दाखिल-खारिज करा सकें। वहीं, रजिस्ट्री पर लगी रोक हटवाने और अवैध कॉलोनियों की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता की। परिणामस्वरूप “सिंगल समाधान योजना” लागू की गई, जिसके तहत प्रॉपर्टी डीलरों से भविष्य में अवैध कॉलोनियां न काटने का वचन लेकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी गई है।
इन फैसलों से भू-व्यवसायियों, व्यापारियों और आम जनता को बड़ी राहत मिली है। क्षेत्र में लंबे समय से ठप पड़े कारोबार और निर्माण कार्य फिर से पटरी पर लौटने लगे हैं। इसी खुशी में डीलर और व्यापारी एकजुट होकर महापौर दीपक बाली का आभार जताने नगर निगम पहुंचे और उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर आशीष गुप्ता, अनिल डाबर, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव सेतिया, डॉक्टर नगरा, विपिन, केवल कृष्ण छाबड़ा, प्रदीप डाबर, आनंद प्रधान, सोनू बरेजा, भारत बरेजा, मुकेश पाहवा, बंटी अग्रवाल, मनीष श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।





