पुलिस की हिटलरशाही सेपत्रकारों में रोष ,कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग
रुद्रपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,,अपराधों कै रोकने में पूरी तरह फेल साबित हो रही रुद्रपुर पुलिस अब पत्रकारों पर हिटलरशाही दिखा रही। आलम यह कि कोतवाली में पत्रकारों को कबरेज करने से रोका जा रहा। पुलिस की हिटलरशाही के विरोध पत्रकार शनिवार को रुद्रपुर कोतवाल के घेराव की तैयारी कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार उत्ताराचंल दर्पण के पत्रकार दीपक शर्मा कोतवाली में कवरेज कर रहे थे,इस दौरान एसएसआई दीपक कौशिक ने उन्हें रोक दिया है। पत्रकार के मुताबिक एस एस आई ने उसके साथ अभद्रता करते कहा कि वह कोतवाली में कबरेज नहीं कर सकते। जबकि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, पत्रकारों को पुलिस ने थाने चौकियों में कबरेज करने पर पाबंदी कभी नहीं लगाई। बताया जा लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं की एक समाचार पत्र के पत्रकार दीपक लगातार कबरेज कर पुलिस की लापरवाही और पीड़ितों को न्याय न मिलने की खबरें प्रकाशित करते हैं, पुलिस इसी बात उसने चिढ़ी हुई है, पिछले दिनों उनके साथ तत्कालीन कोतवाल ने भी अभद्रता की थी, पत्रकारों ने इस मामले को एसपी सिटी के समक्ष भी उठाया था, लेकिन कोतवाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।इस घटना की आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश महा सचिव रिजवान अहसन ने भी कड़े शब्दों में निंदा की,तथा पुलिस की कार्यप्रणाली को असंवैधानिक बताया ।
इस घटना पर अन्य पत्रकारों में भी भारी रोष है। शनिवार को पत्रकार इसको लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे है,जिसको लेकर शनिवार को कोतवाल रुद्रपुर का घेराव किया जाएगा । पत्रकारों का साफ कहना कि पुलिस की हिटलरशाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।