पुलिस कप्तान ने दरबार लगा कर सुनी जनता की फरियाद
काशीपुर /उत्तराखंड ( रिजवान अहसन),,,पहले फरियादियो को पचास किलोमीटर दूर से अपनी फरियाद और समस्याओ के लिये रुद्रपुर आना पड़ता था। ऐसे में कई बार उन्हें कप्तान के न मिलने पर निराश होकर भी जाना पड़ता था। लेकिन कप्तान ने उनके दुःख दर्द को समझते हुए ‘जनता दरबार’ लगा दिया। जिला मुख्यालय से दूर काशीपुर में जनता दरबार लगाने के फैसले का काशीपुर की जनता ज़ोरदार स्वागत किया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि रुद्रपुर मुख्यालय से दूर काशीपुर क्षेत्र के आमजन और पीड़ितों हेतु जिन्हें रुद्रपुर आने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिससे उनकी समस्याओ का समाधान नहीं हो पाता है। पुलिस का यह कर्तव्य है कि वो पीड़ितों और फरियादियो की बात सुने। इसके लिये काशीपुर में ‘जनता दरबार’ लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा भी यदि कही और ज़रुरत हुई तो वहा भी जनता दरबार लगाया जायेगा।
आपको बता दे नये पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के आने के बाद जिस तरह से नशे के खिलाफ और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई है। उससे अपराधियों में दहशत है और आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है।
एसएसपी के काशीपुर के ‘जनता दरबार’ में आये लोगों ने पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, क्षेत्रीय समस्याएं एवं नशे से संबंधित समस्याओं से एसएसपी के समक्ष रखा। फरियादियो द्वारा बताई समस्याओं को एसएसपी ने गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके निराकरण के लिये संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। जन सुनवाई के दौरान एसपी काशीपुर, काशीपुर सर्किल के सभी थाना प्रभारी,थानाध्यक्ष सहित प्रतिसार निरीक्षक, रीडर, स्टेनो और अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।
इस ‘जनता दरबार’ में कुल 32 फरियादी आये जिसमे कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष अन्य शिकायतों का निस्तारण करने हेतु एसएसपी द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित कर समस्याओ के निराकरण के निर्देश दिये गये।