ढेला नदी के तेज बहाव में 13 वर्षीय बालक की डूबने से हुई मौत,दो को बचाया गया
काशीपुर / उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,, ढेला नदी के किनारे पर नहाने गए तीन बच्चे अचानक नदी में पानी आने से तेज बहाव में आकर बह गए जिन्हें आसपास के लोगों ने डूबता देख शोर मचाया सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद दो बच्चों को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया है जबकि एक बच्चे की गहरे पानी में डूबने कारण मौत हो गई है।
बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 6:00 बजे 3 बच्चे ठेला नदी के पास खेल रहे थे खेलते खेलते वह नदी में पहुंच गए इस दौरान तीनों बच्चे कार्तिक पुत्र राकेश 13 वर्ष जतिन पुत्र ओंकार सिंह 13 वर्ष तथा शशांक पुत्र हेमराज निवासीगण आकांक्षा गार्डन काशीपुर ढेला नदी में नहाने लगे नहाते नहाते अचानक नदी में ज्यादा पानी आ गया जिससे पानी के तेज बहाव में तीनों बच्चे बहने लगे आसपास के लोगों ने बच्चों को डूबता देख शोर मचाया इसके बाद सर्वारखेड़ा निवासी मोहम्मद यूसुफ तथा एक अन्य व्यक्ति ने नदी में चलांग लगा दी। बच्चों के पानी में बहने की सूचना मिलते ही मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद तथा कांस्टेबल त्रिलोक सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन और स्थानीय व्यक्ति मोहम्मद यूसुफ तथा अन्य व्यक्ति के कड़ी मेहनत के बाद दो बच्चे कार्तिक तथा जतिन को सकुशल बाहर निकाला गया तथा एक बच्चा शशांक जो गहरे पानी में चला गया था उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शशांक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।