ट्रेक्टर चोरी में 3 लोग गिरफ्तार,ट्रेक्टर बरामद, चोरों तक पहुंचने में पुलिस के छूटे पसीने
काशीपुर /कुंडा /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ) पांच दिन पूर्व घर के आंगन से चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा कुंडा थाना में करते हुए एसपी क्राइम आईपीएस चंद्रशेखर गोड़के ने बताया की 11 जून को गड़ीनेगी निवासी धर्मवीर सिंह पुत्र जोहर सिंह के घर के आंगन में खड़े ट्रैक्टर को अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए थे, पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला ने चोरी की घटना का खुलासा करने को लेकर टीमों का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा लगभग 50 से अधिक सी०सी०टी०वी कैमरो को चैक किया गया। ट्रैक्टर चोरी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियो का हुलिया नोट किया, सी०सी०टी०वी० कैमरो में दिखे हुलिये के व्यक्तियों की सुरागरसी-पतारसी की तथा रात्रि में मुखविर खास की सूचना पर नादेही चौराहे से जाफरपुर की ओर एक किलोमीटर की दूरी पर नहर किनारे पर उक्त अभियोग से सम्बन्धित चोरी हुये वादी के ट्रैक्टर को अभियुक्त जगपाल सिंह उर्फ कलुआ पुत्र पान सिंह निवासी गढीनेगी तथा देवेन्द्र सिंह पुत्र चेतराम निवासी ग्राम सुआबाला थाना अफजलगढ जिला बिजनौर उ0प्र0 एवं अनुज कुमार पुत्र चेतराम निवासी ग्राम सुवावाला थाना अफजलगढ जिला बिजनौर उ0प्र0 के कब्जे से उपरोक्त चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त गण द्वारा उक्त ट्रैक्टर को दिनांक 12-06-2024 की रात्रि समय लगभग 1.30 बजे ग्राम गदीनेगी से चोरी किया था। जिसको उन्होंने पतरामपुर के जंगल में छुपाकर रखना बताया गया, तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर पतरामपुर के जंगल से उपरोक्त ट्रैक्टर को बरामद किया।