जोशो खरोंश के साथ बसपा के प्रदेश प्रभारी नौशाद अली का हुआ स्वागत
काशीपुर/ उत्तराखंड ( रिजवान अहसन),,,,बहुजन समाज पार्टी के उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी के काशीपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाएं पहनकर जोरदार स्वागत किया। बता दे कि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश के प्रभारी पूर्व एमएलसी नौशाद अली काशीपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित होते हुए कहा कि वह बहुजन समाज पार्टी के बहुत पुराने पदाधिकारी हैं उत्तराखंड में बहन जी के द्वारा उन्हें उत्तराखंड प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे बहुत जल्दी पार्ट 2 मजबूत करने का काम करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा कि इस बार उत्तराखंड के अंदर मेयर नगर पालिका अध्यक्ष नगर पंचायत हमारे प्रत्याशी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। महुआ खेड़ा गंज में एक लोकसभा कार्यकर्ता कैडर कैंप का आयोजन किया गया है कार्यकर्ताओं को कुछ टिप्स देने के लिए और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष बी आर धोनी, प्रदेश महासचिव नंद गोपाल गौतम, विनोद कुमार गौतम जिला अध्यक्ष, राजेश कुमार गौतम द्वार महानगर अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया। पूर्व अध्यक्ष समसुद्दीन, कमर अब्बास, आफताब आलम, मोहम्मद शमी मुनव्वर हुसैन अब्दुल हमीद अख्तर अली ,जयपुर संभावित प्रत्याशी वसीम सिद्दीकी, आदि लोग मौजूद थे।