उत्तराखंड
जाना था कनाडा और दे दिया आस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा ,ठगे साढ़े ग्यारह लाख रुपए

खटीमा /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,,खटीमा में बहू को कनाडा भेजने के नाम पर रघुलिया निवासी एक व्यक्ति ने रुद्रपुर के दंपति पर साढ़े ग्यारह लाख की ठगी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने उसे कनाडा की जगह आस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा थामा दिया। जब उसने रुपये मांगे तो आरोपियों ने एक लाख रुपये दिए। बाकी रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पुत्रवधू को उच्च शिक्षा के नाम पर कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े ग्याहर लाख रुपये धोखाधड़ी करने व कनाडा का वीजा न देकर आस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा देने के मामले में पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।





