छात्र संघ चुनाव न होने से नाराज छात्र ने पेट्रोल छिड़क कर खुद लगा दी आग
अल्मोड़ा /उत्तराखंड (रिजवान अहसन),,,,प्रदेश सहित अल्मोड़ा में पिछले लंबे समय से छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं छात्र संघ चुनाव नहीं होने से नाराज छात्र संगठनों ने आज स्थानीय चौहान पाटा में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और वही शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया।
इसी बीच छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक लोहनी ने आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए जब टाइगर ग्रुप से छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक लोहनी ने आत्मदाह का प्रयास करते हुए अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। छात्र नेताओं में आक्रोश पनप उठा। आनन-फानन में छात्र नेता दीपक लोहनी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बताया जा रहा है कि वह 16 से 20 प्रतिशत तक झुलस गया है। इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि अल्मोड़ा विश्वविद्यालय में टाइगर ग्रुप छात्र संगठन लगातार छात्र हितों के लिए संघर्ष करता आया है और पिछले दो सालों से टाइगर ग्रुप से ही राहुल धामी अध्यक्ष पद पर काबिज हैं। झुलसा हुआ छात्र नेता भी टाइगर ग्रुप से ही अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी है। वहीं पुलिस मामले में फिलहाल बोलने से बच रही है।
इस दौरान छात्र नेताओं ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ खासा आक्रोश व्यक्त किया। छात्र नेताओं ने धन सिंह रावत को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर चुनाव बहाल नहीं किए गए तो भविष्य में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा।