गढ्ढा मुक्त काशीपुर की मांग को लेकर डॉ.राहुल ने फिर किया धरना प्रदर्शन
काशीपुर / उत्तराखंड ( रिजवान अहसन),,,,मौहल्ला बांसफोडान में पुलिस चौकी के पीछे पुलिया के समीप सड़क धंस जाने से राहगीरों एवं वाहन चालकों को हो रही परेशानी के मद्देनजर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बसपा महानगर अध्यक्ष डा. एम ए राहुल ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के साथ धरना-प्रदर्शन आरंभ कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंद्रह दिन पहले दी गई चेतावनी का नगर निगम प्रशासन पर कोई असर नहीं हुआ। इसलिए वे आज धरने पर बैठे हैं।
कार्यवाही न होने पर भूख हड़ताल करेंगे और यदि जरूरत पड़ी तो आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि काशीपुर को न जाने किसकी नज़र लगी है। आज काशीपुर विकास के लिए तरस रहा है, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने आंखें बंद कर रखी हैं। नगर निगम प्रशासन भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली पूर्वक नहीं कर रहा है।
आज शहर की हर दूसरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो रही है, लेकिन इसकी मरम्मत/निर्माण कराना नगर निगम प्रशासन जरूरी नहीं समझ रहा है। निगम प्रशासन की हीलाहवाली के चलते वे आज धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना-प्रदर्शन के दौरान आफताब आलम, शाहिद, महावीर, पंडित राम अवतार, तनवीर सिद्दीकी, अख्तर अली माहीगीर, शरीफ माहीगीर, आरिफ मंसूरी,साहिब सकलानी सकलानी, कमर अब्बास, गुल्लू माहीगीर आदि उपस्थित रहे।