क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देश शासन द्वारा आयुष मिशन के कार्यक्रमों का लाभ पूर्ण गुणवत्ता के साथ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें
बिजनौर 13 सितंबर ,2024: – जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देश दिए कि शासन द्वारा जनसामान्य को आयुष मिशन के कार्यक्रमों का लाभ पूर्ण गुणवत्ता के साथ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष मिशन के अंतर्गत लाभ पहुंचाने के लिए सभी विद्यालयों में कैंप लगाना सुनिश्चित करें। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तीन रिक्त पद पाए जाने पर उन्होंने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को विज्ञापन प्रकाशन के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों के सापेक्ष जल्द से जल्द रिक्त पदों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल आज शाम 3:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आयुष समिति के अंतर्गत शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने निर्देश दिए कि हल्दौर तथा किरतपुर विकासखंड में रोस्टर बनाकर चिकित्सा स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन करना संक्षिप्त करें तथा इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, आश्रम पद्धति विद्यालय तथा अन्य स्कूलों में भी स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के हैल्थ वेलनेस सेंटर में स्थापित हर्बल गार्डन में औषधीय पौध रोपण कराना सुनिश्चित करें तथा आयुष विधाओं का प्रचार-प्रचार एवं उसके जन जन तक पहुंचाने के लिए आईईसी, सामग्री, वाल पेंटिंग होर्डिंग आदि के द्वारा व्यापक रूप प्रचार कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, उप जिलाधिकारी सदर अवनीश कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाक्टर राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रिजवान अहमद अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।