काशीपुर पुलिस ने 6 लोगो के विरुद्ध की गैंगस्टर के तहत कार्यवाही
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में लूट एवं झपट्टा मारी की विभिन्न घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाने के मामले में तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे उसको लेकर पुलिस ने छः लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के कार्यवाही की है।
जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की क्षेत्र में गैंग बनाकर लूट तथा झपट्टा मारी की घटना को अंजाम देने वाले काशीपुर के 5 तथा एक उत्तर प्रदेश के व्यक्ति के खिलाफ गैंगस्टर के कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि दानिश अंसारी पुत्र मोहम्मद नजमी निवासी मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी वार्ड नंबर 21 थाना काशीपुर, अजीम पुत्र नासिर हुसैन निवासी मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी बर्फ फैक्ट्री के सामने काशीपुर, तथा मोहम्मद अमन पुत्र शाहिद अहमद निवासी पंजाबी सराय मुस्लिम फंड बैंक के सामने बांसफोड़ान थाना काशीपुर एवं अमन उर्फ ढक्कन पुत्र हाजी अब्दुल रशीद निवासी माजरा लक्ष्मीपुर पट्टी काशीपुर, तथा बलजिंदर सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी ग्राम ब्रह्मम नगर कुंडेश्वरी थाना काशीपुर एवं जसवंत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र दीवान सिंह निवासी कंगन गढ़ी थाना मिलक खानम जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है।