कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संचालन के संबंध में समिति की बैठक आयोजित
बिजनौर 01 जुलाई, 2024 ः-जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज देर शाम 05ः45 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संचालन के संबंध में समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आईएएस, पीसीएस, एनडीए, सीडीए और जेईई की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक छात्रों को निशुल्क कोचिंग मुहैया कराई जाती है। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन कोचिंग की भी सुविधा छात्रों को दी जाती है। इसके लिए सरकार की ओर से जिला स्तर कोचिंग सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कक्षाओं के संचालन के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करते हुए संबंधित को निर्देश दिए कि छात्र/छात्राओं के चयन हेतु प्रवेश परीक्षा, मेरिट अथवा साक्षात्कार की प्रक्रिया निर्धारित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि विषय विशेषज्ञों एवं अतिथि प्रवक्ताओं का चयन किये जाने के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षण कार्य एवं मार्ग दर्शन के लिए जनपद में कार्यरत अधिकारियों का पैनल बनाया जाना भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।