करनाल का विकास ही मेरी प्राथमिकता : जगमोहन आनन्द
करनाल का विकास ही मेरी प्राथमिकता : जगमोहन आनन्द
ग्रामीणों ने जगमोहन आनन्द को दिया पूर्ण समर्थन
चुनाव अभियान के तहत भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की
करनाल, 12 सितम्बर। करनाल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनन्द ने कहा कि अगर करनाल की जनता उन्हें अपना आर्शीवाद देती है तो करनाल का विकास करवाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। जगमोहन आनन्द आज अपने चुनावी अभियान के तहत गांव काछवा पहुंचे, जहां सरपंच दीपक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। इस अवसर पर उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने अपने चुनावी अभियान को तेज करते हुए कई क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। श्री आनन्द ने लोगों से एक बार फिर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। कार्यक्रम में पहुंचने पर सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जगमोहन आनन्द ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि आने वाली 5 तारीख को कमल के सामने का बटन दबाकर उन्हें विधानसभा में भेजने का काम करें ताकि वह करनाल के विकास को ओर अधिक तेजी से करवा सकें। इसके पश्चात जगमोहन आनन्द संजय बठला जी के साथ गांव काछवा में चंदा सिंह फार्म पर पहुंचे, जहां साहब सिंह काम्बोज ने उनका स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वह उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेंगे। तत्पश्चात गांव पुंडरक में गोगा माडी पर आयोजित भंडारे में शिरकत की और अपने हाथों से लोगों को खाना खिलाकर आर्शीवाद लिया। अपने अभियान के तहत जगमोहन आनन्द कुंजपुरा रोड स्थित स्कूटर मार्किट में लोगों के बीच पहुंचे, जहां स्कूटर मार्किट के लोगों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम में सुरेश बिट्टू, जोगिंदर प्रधान, मदनलाल, रामचंद्र, नरेश प्रधान, मोहनलाल शर्मा, सोमपाल वाल्मीकि, नरेश, गुरमीत बाजीगर, अंकुश और मुकेश प्रजापत, देवेंद्र गुज्जर, सुनील पाल सहित कई साथी उपस्थित रहे।