ओडिशा एफसी को हराकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की लगातार दूसरी जीत
गुवाहाटी, 3 नवंबर: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जब हाईलैंडर्स ने रविवार को यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए डबल हेडर के पहले मुकाबले में ओडिशा एफसी को 3-2 से हरा दिया। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की जीत में मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन एजेराई ने 12वें व 40वें और स्थानापन्न स्पेनिश स्ट्राइकर गिलर्मो फर्नांडीज ने 72वें मिनट में गोल किए। अलाएद्दीन एजेराई को दो गोल करने और तीसरे में सहायता प्रदान करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज अपने घर पर हाईलैंडर्स की रोमांचक जीत से स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी सात मैचों में तीन जीत, दो ड्रा और दो हार से 11 अंक लेकर तालिका में छठे से पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, जगरनॉट्स की हार से स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा जरूर नाखुश होंगे। ओडिशा एफसी सात मैचों में दो जीत, दो ड्रा और तीन हार से आठ अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर बनी हुई है।
मैच का पहला गोल 12वें मिनट में आया, जब मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन एजेराई ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। अकैटिंग थर्ड से बॉक्स के अंदर आए हवाई थ्रू-पास को स्ट्राइकर पार्थिव गोगोई ने हेडर करके गेंद पीछे की तरफ पहुंचाकर मौका बनाया और अलाएद्दीन ने बॉक्स के बाहर सामने आकर करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि ओडिशा एफसी के गोलकीपर अमरिंदर सिंह अपनी तरफ डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए। इसके साथ ही अलाएद्दीन एजेराई लगातार सात आईएसएल मैचों में गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा दिल्ली डायनामोज एफसी के लिए कालू उचे ने जनवरी-मार्च 2018 के बीच किया था।
40वें मिनट में मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन एजेराई ने अपना दूसरा गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। विंगर जतिन एमएस ने अटैकिंग थर्ड में दाहिनी तरफ से थ्रू-पास बॉक्स के अंदर खाली खड़े अलाएद्दीन को दिया, जिस पर मोरोक्कन विंगर ने करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर अमरिंदर सिंह ब्लॉक करने के लिए आगे जरूर आए लेकिन वो विफल रहे।
60वें मिनट में स्थानापन्न फ्रेंच अटैकिंग मिडफील्डर हुगो बौमौस ने गोल करके ओडिशा एफसी को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। स्थानापन्न डिफेंडर सेवियर गामा ने अपने हाफ से एक लंबा थ्रू-पास अटैकिंग थर्ड पर डाला, जिसे नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का डिफेंडर इंटरसेप्ट नहीं कर पाया और गेंद लेकर हुगो बॉक्स के अंदर घुस गए। इसके बाद उन्होंने लेफ्ट पोस्ट के करीब बेम्मार और सामटे के साथ गोलकीपर गुरमीत सिंह को छकाकर गेंद को गोल जाल में उलझा दिया।
72वें मिनट में स्थानापन्न स्पेनिश स्ट्राइकर गिलर्मो फर्नांडीज ने गोल करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की बढ़त को 3-1 कर दिया। मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन एजेराई ने एक हवाई थ्रू-पास को बॉक्स के अंदर बायीं तरफ अपने कब्जे में किया और फिर हलका से क्रॉस डाला, जिस पर गिलर्मो ने दाहिने पैर से गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर की दिशा दिखा दी जबकि गोलकीपर अमरिंदर के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।
83वें मिनट में ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो ने गोल करके ओडिशा एफसी को फिर से कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 2-3 कर दिया। बॉक्स के बाहर मिली फ्री-किक पर डिएगो ने लगभग 22 गज की दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाया और गेंद डिफेंसिव लाइन के ऊपर से निकल कर राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में जा पहुंची जबकि गोलकीपर गुरमीत सिंह ने अपने बायीं तरफ डाइव जरूर लगाई लेकिन बचाव नहीं कर पाए।
पहला हाफ पूरी तरह से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के नाम रहा, क्योंकि मेजबान टीम ने मोरोक्कन विंगर अलाएद्दीन एजेराई की डबल स्ट्राइक से बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 2-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण ओडिशा एफसी का 63 फीसदी रहा लेकिन जगरनॉट्स के दोनों शॉट्स दिशाहीन थे। वहीं, गेंद पर 37 फीसदी कब्जा रखने वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की ओर से दस प्रयास किए गए, जिनमें से तीन शॉट टारगेट पर थे और दो पर गोल आया।
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 11वां मुकाबला था और आज नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने चौथी जीत हासिल की है जबकि ओडिशा एफसी ने छह मैच जीते हैं। एक मैच ड्रा रहा।